Audi ला सकती है 2.25 करोड़ की ये दमदार कार, स्पीड 305 किमी/घंटा

13/05/2020 - 13:47 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

ऑडी इंडिया (Audi India) भारतीय शोरूम में जनवरी में ऑडी क्यू 8 (Audi Q8)  को लाया था। अब कंपनी भारत में इसी कार का एक परफारमेंस ओरिएंटेड वेरिएंट और दमदार स्पीड वाली ऑडी आरएस क्यू8 (Audi RS Q8) को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसकी मैक्सिमम स्पीड 305 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।

Audi Rs Q8 Front Quarters Right Side 484b 1

इस बारे में ऑडी इंडिया ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि हम पहले ही ऑडी आरएस क्यू8 (Audi RS Q8) का खुलासा कर चुके हैं और यह हमारे टेबल पर मौजूद सबसे प्रमुख विषयों में से एक है। हालांकि हमें अभी निर्णय लेना है कि हमें कौन सा रास्ता अपनाना है। हम इस कार को भारत में लॉन्च करने की योजना पर विचार कर रहे हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि ऑडी आरएस क्यू8 (Audi RS Q8) लाइन-अप का बड़ा विकल्प है। रेंज का सबसे बड़ा मॉडल होने के नाते, यह फोर-रिंग ब्रांड के लिए सबसे पावरफुल पावरप्लांट के साथ सबसे अलग है और यह 4.0-लीटर के TFSI ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन से लैस है। शॉर्प एक्जास्ट वाला यह इंजन 6,000RPM पर अधिकतम 600PS का मैक्सिमम पावर और 2,200-4,500RPM और 800NM मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है।

संबंधित खबरः Audi Q8 भारत में हुई लॉन्च, प्राइस 1.33 करोड़ रूपए, देखिए वीडियो

इस कार का एक इंजन 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस है जो इंजन को 40 सेकंड तक स्टॉप/स्टार्ट  की अनुमति देता है। क्वाट्रो स्टेबल AWD सिस्टम के लिए स्टैंडर्ड के रूप में 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन चैनल पावर से लैस है और वेक्टरिंग के लिए ऑप्शनल रूप से उपलब्ध है।

मैक्सिमम स्पीड

Audi Rs Q8 Interior 2191

ऑडी आरएस क्यू8 (Audi RS Q8) केवल 3.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी स्पीड 250 किमी/घंटा तक है। इसके अलावा कार की मैक्सिमम स्पीड को 305 किमी/घंटा तक बढ़ाने का भी ऑप्शन है। ऑडी Q8 के विपरीत फोर-व्हील स्टीयरिंग स्टैंडर्ड फीचर है और आठ ड्राइव मोड है, जिसमें दो RS1 और RS2 मोड शामिल हैं।

संबंधित खबरः भारत के लिए अपडेट हो रही है Audi A3 सेडान- IAB रेंडरिंग

ऑडी आरएस क्यू 8 में स्टॉपिंग पावर वेंटिलेटेड और स्टील डिस्क ब्रेक के साथ है, जिसके फ्रंट में 420 मिमी और रियर में 370 मिमी है। सिरेमिक डिस्क ब्रेक फ्रंट में 440 मिमी और रियर में 370 मिमी है। 295/40 टायर में लिपटे 22 इंच के व्हील स्टैंडर्ड हैं और इसे एक ऑप्शन के रूप में 295/35 टायर के साथ 23-इंच के व्हील के साथ भी खरीदा जा सकता है।

संभावित प्राइस

Audi Rs Q8 Front 9b65

जर्मनी में ऑडी RS Q8 की प्राइस EUR 1,27,000 यानि 1.04 करोड़ है, जबकि भारत में, समान हाई परफार्मेंस वाली SUV की प्राइस 2.25 करोड़ (एक्स-शोरूम) रूपए के करीब हो सकती है। यह कार कट प्राइस के साथ एक अन्य ऑप्शन के रूप में लेम्बोर्गिनी यूरुस (Lamborghini Urus) का अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लेम्बोर्गिनी यूरुस (Lamborghini Urus) की ऑन रोड प्राइस 3.10 करोड़ रूपए  है।

Audi india की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी