ये हैं भारत की सबसे सस्ती और माइलेज वाली 5 बाइक, कीमत 55,000 रूपए के अंदर

19/08/2019 - 12:30 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

पेट्रोल की कीमतों में हमेशा बढ़ोत्तरी होती रहती है। ऐसे में बहुत सारे लोग न केवल यह चाहते हैं कि उनकी बाइक ज्यादा माइलेज दे, बल्कि वे यह भी चाहते हैं, उनकी बाइक सस्ती हो। ऐसे ही लोगों की ज़रूरतों को देखते हुए इंडियन ऑटो ब्लॉग आज 5 बाइक के बारे में बताने जा रहा है, जो न केवल सस्ती हैं, बल्कि काफी किफायती भी हैं….

Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus

हम भारत की सबसे सस्ती और किफायती बाइक की बात करते हुए सबसे पहले Hero Splendor Plus की बात करेंगे। पहली बार साल 1994 में लॉन्च हुई यह बाइक आज भी लोगों की पहली पसंद हुई है। कंपनी ने समय समय पर इस बाइक को कई बार अपडेट किया है। यह लोकप्रिय बाइक आपके लिए 51,790  से 55,600 रूपए तक की शो-रूम कीमत में उलपब्ध है।

इसे भी पढ़ेः अगस्त 2019 में लॉन्च होंगी ये 5 बाइक: Bajaj Pulsar 125 से Gixxer 250 तक

यह स्टाइलिश बाइक 97.2cc इंजन के साथ संचालित होता है, जो 8.24bhp के पावर पर 8.05Nm का टार्क जेनेरेट करता है। Hero Splendor Plus 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक यह 80 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Bajaj Platina 110

Bajaj Platina 110 2

बजाज ऑटो की लोकप्रिय बाइक Bajaj Platina 110 भारत में उपलब्ध सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। कंपनी के मुताबिक Platina 104 किलोमीटर प्रति लीटर का अधिकतम माइलेज देती है। इस बाइक की शो-रूम कीमत   53,376 रुपये से स्टार्ट है। Bajaj Platina तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ेः ये हैं टॉप इंडियन डेली कम्युटर टू-व्हीलर्स, जानें इनकी खासियत

नई Platina ट्यूबलेस टायर के साथ उतारी गई है। इसका 115.5cc एयर-कूल्ड DTS-I इंजन 8.6hp का पावर और 9.81Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक को लंबी दूरी वाली हाइवे राइडिंग के लिए पिक-अप और फ्यूल इकनॉमी से ऑप्टिमाइज किया है, ताकि यह शानदार परफॉर्मेंस दे सके।

Hero HF Deluxe

Hero Hf Deluxe

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉप्युलर बाइक Hero HF Deluxe को हाल ही में एक नए अवतार में लॉन्च किया है। कंपनी ने नई HF Deluxe को IBS (इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर के साथ मार्केट में उतारा है। नई HF Deluxe की कीमत विभिन्न वेरिएंट में 39,900 से 49,625 (शो-रूम) रूपए तक है। यह बाइक i3S (आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम) टेक्नॉलजी और बिना i3S के भी उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ेः Royal Enfield की ये 5 बाइक्स जल्द होंगी लॉन्च, जानें खूबियां

बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 8.36bhp का पावर और 8.05Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि HF Deluxe का माइलेज 82.24 किलोमीटर प्रति लीटर है। आपके लिए यह ग्रीन के साथ हेवी ग्रे में भी उपलब्ध है।

TVS Sport

Tvs Sport

TVS Sport बाइक का इंजन बेहद ही किफायती है। कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर में 95 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस बाइक का लुक भी काफी शानदार है। कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध इस बाइक को हाल ही में TVS ने नए ग्राफिक्स के साथ पेश किया है।

इसे भी पढ़ेः Hero Xtreme 200R हुई महंगी, अब 91,900 रुपये में उपलब्ध

इंजन की बात करें तो TVS Sport में 99.77 सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.7bhp पावर और 7.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक की शो-रूम कीमत 39,900 रूपए से लेकर 49,491 तक है।

Hero Passion Pro

Hero Passion Pro

घरेलू बाजार में 50 पर्सेंट से भी ज्यादा मार्केट शेयर वाली हीरो मोटोकॉर्प के पोर्टफोलियो में एक या दो नहीं, बल्कि कई बाइक है। कंपनी ने हाल ही में Hero Passion के दो नए वेरिएंट Passion Pro और Passion XPro को लॉन्च किया है, जिसकी शो-रूम(दिल्ली) की कीमत क्रमशः 53,189 और 54,189 रुपए तक है।

इसे भी पढ़ेः Hero Maestro Edge 125 महंगी हुई, जानें नई कीमत

ये दोनों बाइक 110 सीसी के इंजन से लैस हैं, जो 7,500 आरपीएम पर 7.0 बीएचपी का पावर और 5,500 आरपीएम पर 9.0 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं।

TVS Sport की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें