2020 Hyundai Creta की 5 ऐसी खासियत जिसे आपको जानना चाहिए?

01/02/2020 - 13:25 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

ऑल-न्यू 2020 हुंडई क्रेता (2020 Hyundai Creta) का इंतजार लगभग खत्म हो गया है। 6 फरवरी 2020 को ऑटो एक्सपो 2020 में इसे महत्वपूर्ण अपडेट के साथ पेश कर दिया जाएगा, जबकि मार्च के मध्य में लॉन्च हो सकती है। इस लेख में हम आपको एसयूवी मे किए प्रमुख अपडेट की जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि आप इसके बारे में विस्तार से जान सकें..

1.डिजाइन

2020 Hyundai Ix25 2020 Hyundai Creta Front Three Q

2020 Hyundai Creta पहले जनेरेशन के मॉडल और दूसरे-जेनरेशन मॉडल (चीन) हुंडई ix25 का अपडेट एडिशन होगा, जिसमें एकमात्र प्रमुख अंतर रेडिएटर विंडो और अलॉय व्हील का डिजाइन होगा। आल न्यू डिजाइन के साथ नई क्रेता को एक नया रेडिएटर ग्रिल मिलेगा जो बड़ा है।  हेडलैम्प्स वैसा ही होगा जैसा पहले था और हम इसे वेन्यू में देख चुके हैं। नीचे की ओर एलईडी हैं और बम्पर के साथ अन्य बिट्स को फिर से डिज़ाइन किया गया है।

प्रोफाइल पर नई क्रेता एक बार फिर ट्रेडिशनल रूफलाइन और ग्रीनहाउस के साथ ट्रेडिशनल एसयूवी की तरह दिखेगी, जबकि एसयूवी को फ्लोटिंग रूफ इफ़ेक्ट देने के लिए सी-पिलर भी दिया गया है। रियर में क्रेता में लैंप के लिए एक स्प्लिट लेआउट मिलेगा, जो पूरी तरह से एलईडी यूनिट होगा।

इसी तरह इंटीरियर में सेंटर कंसोल के लिए कैस्केडिंग लेआउट के साथ पूरी तरह से नया डैशबोर्ड डिज़ाइन होगा। नया केबिन अधिक कॉम्पैक्ट स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट (सामने), एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल और डिजिटल गियर डिस्प्ले के साथ एक गियरशिफ्ट लीवर होगा।

2.फीचर्स

2020 Hyundai Ix25 2020 Hyundai Creta Gearshift Lev

आउटगोइंग एसयूवी Hyundai Creta के साथ जब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नए बेंचमार्क सेट किए गए तब कई आराम और फीचर्स के साथ पैक किया गया था लेकिन नया एडिशन आउटगोइंग मॉडल से फीचर्स के मामले में एक कदम और आगे होगा, क्योंकि इस सेगमेंट में कंपटीशन और बढ़ा है।

ऑल-न्यू क्रेता में आल टीएफटी कलर्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ होगा जो कि भारत में पहली बार हुंडई मॉडल में होगा। फ्लैट बॉटम मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इसे और खास बनाएगा। बिना के की एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रियर एसी वेंट्स और हुंडई की ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलाजी प्रमुख आकर्षण होगा।

3.स्पेसिफिकेशन

2020 Hyundai Ix25 2020 Hyundai Creta Orange Front

2020 हुंडई क्रेता लगभग 4.3 मीटर लंबी, 1.8 मीटर चौड़ी और 1.6 मीटर उंची होगी। व्हीलबेस 2.6 मीटर होगा। हम कार के साथ तीन इंजन ऑप्शन की उम्मीद कर सकते हैं, जिसमें 1.5 लीटर N / A पेट्रोल यूनिट, 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट होगा। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन को 115 PS की पावर और 144 Nm का टार्क जनरेट करना चाहिए और 6-स्पीड MT या CVT के साथ पेश किया जाना चाहिए।

1.5-लीटर डीजल इंजन संभवतः 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टार्क प्रोड्यूज करेगी। यह 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT के साथ उपलब्ध होना चाहिए। 1.0 लीटर इंजन 120 पीएस और 171 एनएम के साथ आने की उम्मीद है, जो कि 6-स्पीड MT या 7-स्पीड DCT के साथ पेश किया जा सकता है। आउटगोइंग मॉडल की तरह, ऑल-न्यू मॉडल एफडब्ल्यूडी व्हीकल होगा।

4.कब होगी लॉन्च

2020 Hyundai Ix25 2020 Hyundai Creta Front Three Q

हुंडई मार्च महीने के बीच में 2020 Hyundai Creta को लॉन्च कर सकती है, जिसकी डिलेवरी लॉन्च के साथ शुरू होगी।

5.प्राइस

2020 Hyundai Creta के विभिन्न वेरिएंट की प्राइस 10 लाख रूपए से लेकर 17 लाख (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है और यह बीएस6 मानदंडो का पालन करेगी।

2020 Hyundai Creta की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी