7-सीटर Hyundai Creta भारत में होगी लॉन्च, जानें क्या होगी खासियत?

12/03/2020 - 10:53 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

17 मार्च को भारत में नई हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) लॉन्च होने जा रही है। इसके बाद इस प्रीमियम एसयूवी के 7 सीटर एडिशन को भी 2021 में भारत की सड़कों पर उतारा जा सकता है। इंडियन ऑटो ब्लॉग के डिजिटल ड़िजाइनर शोएब कलानिया ने क्रेटा के 7 सीटर एडिशन का रेंडर तैयार किया है, जिसके आधार पर हम बताने जा रहे हैं कि ये एसयूवी देखने में आखिर कैसी होगी?

7 Seat Hyundai Creta 2021 Rendering 776a

हालांकि हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने भारत में 7-सीटर क्रेटा को लॉन्च करने के बारे में कभी कोई बात नहीं की है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि क्रेटा के 7 सीटर को एक साल के अंदर डेवलप किया जा सकता है, जिसकी अभी पूष्टि होना बाकी है।

रेग्यूलर क्रेटा के प्लेटफार्म पर होगी बेस्ड

2020 Hyundai Creta Panoramic Sunroof Ac73
2020 Hyundai Creta

7-सीटर Hyundai Creta जाहिर तौर पर Hyundai Creta और Hyundai Tucson के बीच स्थित मॉडल होगी, जो भारत में प्रोड्यूज होने वाली है और आल न्यू मॉडल अपडेट के साथ तीन-रो एडिशन भी हासिल करने वाली है। यह एक कम बजट वाली थ्री-रो SUV होगी, जो कि किआ सेल्टॉस की तरह ही एक ही प्लेफार्म पर बेस्ड होगी।

संबंधित खबरः 10 दिनों में 2020 Hyundai Creta की प्री-बुकिंग 10,000 यूनिट के पार

हुंडई क्रेटा(Hyundai Creta) 7-सीटर संभवतः एमके 2 हुंडई क्रेटा का एक लम्बा एडिशन होगा। व्हीलबेस 2.6 मीटर पहले की तरह होने चाहिए और फेमिली ओरिएंटेड कार होनी चाहिए। कार में दो सीटों को और बढ़ाया जाएगा। इसके लिए रियर में विस्तारित ओवरहांग का इस्तेमाल किया जाएगा। फीचर्स लिस्ट में यह हुंडई ix25 से पोर्ट्रेट-स्टाइल टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि ले सकती है।

इंजन ऑप्शन और संभावित प्राइस

2020 Hyundai Creta Interior Dashboard Ab49

7-सीट हुंडई क्रेटा को 5-सीट संस्करण के समान इंजनों के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 1.5LN / A पेट्रोल (115 PS / 144 Nm), 1.5L टर्बोचार्ज्ड डीजल (115 PS / 250 Nm) और 1.4L टर्बोचार्ज पेट्रोल (140 पीएस / 242 एनएम) आदि सामिल हो सकते हैं। लॉन्च होने पर 7 सीटर क्रेटा की प्राइस क्रमशः 11 लाख रूपए से लेकर लाख रूपए के बीच शुरू हो सकती है।

Hyundai Creta की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी