Hyundai Creta लेगी 7-सीटर अवतार, डिजाइन और फीचर डिटेल

01/04/2020 - 15:28 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई (Hyundai) अपनी लोकप्रिय कार हुंडई क्रेटा (2021 Hyundai Creta) के 7 सीटर एडिशन को डेवलप कर रही है और हाल ही में इस कार की एक तस्वीर सामने आई थी। इसी तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए IndianAutoBlog.com के डिजिटल डिजाइनर शोएब कलानिया ने इस कार का एक रेंडर इमेज तैयार किया है, ताकि आपको समझाया जा सके कि ये आगामी एसयूवी देखने में कैसी होगी और इसका डिजाइन कैसा होगा?

7 Seat Hyundai Creta Seven Seater Rendering Iab 98

पहले से मौजूद हुंडई क्रेटा के विपरीत नई 7-सीटर मॉडल पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक होगी और दो सीटों को बढाने के लिए अतरिक्त जगह बनाई जाएगी। कार के लुक में भी कुछ परिवर्तन किया जाएगा और फ्रंट पर रेडिएटर ग्रिल को क्रोम फिनिश के साथ ज्यादा प्रीमियम पैटर्न दिया जाएगा। कार में स्किड प्लेट भी छोटी होगी।

डिजाइन

7 Seat Hyundai Creta Spy Shot Indianautosblog Com

रेंडर इमेज के मुताबिक प्रोफ़ाइल पर नई क्रेटा में स्पेशल साइड सील्स होंगे जो इसके लंबे बॉडी पर जोर दे रहे हैं। इसमें एक अपग्रेड रूफ का इस्तेमाल किया जाएगा, जो ज्यादा हेडरूम देगी। लाइटिंग आर्क पिलर पतला होगा और रूफ की रेलिंग भी अलग होगी। रियर क्वार्टर ग्लास ज्यादा स्टाइलिश होगा।

संबंधित खबरः 7 सीटों वाली Hyundai Creta हो रही है अपडेट, पहली बार दिखी तस्वीरें

रियर में 7 सीटर पहले जेनरेशन की Hyundai Creta जैसी दिख सकती है, जबकि इंटीरियर में अतिरिक्त आराम और फीचर्स की उम्मीद है। 5-सीट मॉडल के विपरीत 7-सीटर मॉडल में फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और कई अन्य फीचर्स के साथ लाइट की व्यवस्था शामिल होगी।

डाइमेंशन और पावर

2020 Hyundai Creta Cabin Seats Bb0e

चूंकि यह 7 सीटर है। इसलिए रेग्यूलर क्रेटा की तुलना में थोड़ी लंबी होगी और इसकी बॉडी को विस्तार देने के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल 5-सीटर मॉडल 4,300 मिमी लंबी, 1,790 मिमी चौड़ी और 1,635 मिमी ऊंची है और 2,610 मिमी का व्हीलबेस है। जाहिर सी बात है 7 सीटर का डाइमेंशन इससे ज्यादा होगा।

संबंधित खबरः 7 सीटर Kia Seltos नहीं जल्द लॉन्च होगी ये नई MPV, जानें डिटेल

7-सीटर की प्राइस 11-11.50 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के बीच हो सकती है और इसे 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में भारत में दूसरे जनरेशन की क्रेटा को लॉन्च किया है, जबकि 2021 में क्रेटा के पिकअप मॉडल को भी पेश किया जा सकता है। पावर स्पेसिफिकेशन बात करें तो इसे रेग्यूलर क्रेटा में इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो कि इस प्रकार है-

2020 Hyundai Creta Specifications

New Hyundai Creta की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी