जानें नई Hyundai Grand i10 Nios के चारों वेरिएंट की सभी जानकारी

21/08/2019 - 11:24 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद साउथ कोरियन कंपनी हुंडई ने भारत में अधिकारिक रूप से अपनी नई कार Hyundai Grand i10 Nios को लॉन्च कर दिया है। इस कार को चार प्रमुख वेरिएंट में लॉन्च किय़ा गया है, जिसकी शो-रूम कीमत 4.99 लाख से लेकर 7.99 लाख रुपए तक है।

Hyundai Grand 10 Nios Front 8 Ccca

कंपनी भारत में इस नए मॉडल के साथ पिछले मॉडल Hyundai Grand i10 को भी जारी रखेगी। ऐसे में इंडियन ऑटो ब्लॉग लॉन्च हुई नई Hyundai Grand i10 के सभी वेरिएंट की वो सभी जानकारी देने जा रहा है, जिसे आपको जानना चाहिए..

 Hyundai Grand i10 Nios- Era:

Hyundai Grand 10 Nios Front 6 60ae

नई हुंडई ग्रैंड i10 Nios का बेस वेरिएंट Era रेगुलर Grand i10 की तुलना में ज्यादा अपडेट है। इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें रेडिएटर ग्रिल, बॉडी कलर्ड बंपर, हैलोजन हैडलैंप्स और 14-इंच स्टील व्हील्स पर सिल्वर सराउंड शामिल है। केबिन में इस कार को ड्यूल-टोन ग्रे-ब्लैक इंटीरियर, फ्रंट/बैक डोर मैप पॉकेट और फ्रंट रूम लैंप मिल रहा है।

इसे भी पढ़ेः Hyundai Grand i10 Nios भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5 लाख रूपए से शुरू

अन्य फीचर में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, मैनुअल एसी, फ्रंट पावर विंडो, फ्रंट पावर आउटलेट और बैटरी सेवर में शामिल हैं। कार को एक इन्फार्मेशन इक्वीपमेंट कंसोल भी मिल रहा है। सेफ्टी फीचर्स में इंजन इम्मोबिलाइज़र, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग, ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट प्रेटेंसर और लोड लिमिटर EBD के साथ ABS स्पीड अलर्ट सिस्टम मिल रहा है।

Hyundai Grand i10 Nios- Magna:

Hyundai Grand 10 Nios Front 4 Bb03

Hyundai Grand i10 Nios के Magna वेरिएंट को हाइपर सिल्वर सराउंड के साथ ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, 14-इंच स्टील व्हील्स कवर्स, बॉडी-कलर्ड मिरर, डोर हैंडल, रूफ एंटीना और बाहर के शीशों पर टर्न इंडिकेटर्स (AMT) मिल रहे हैं। केबिन में पैसेंजर-साइड-सीट बैक पॉकेट, 2-DIN ऑडियो के साथ AM/FM, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और ऑडियो के लिए स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, iBlue (ऑडियो रिमोट एप्लीकेशन), फ्रंट/रियर स्पीकर और यूएसबी पोर्ट कनेक्टिविटी है।

इसे भी पढ़ेः Honda Breeze एसयूवी से हटा पर्दा, नई CR-V पर होगी बेस्ड

अन्य फीचर्स में कीलेस एंट्री, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, रियर एसी वेंट, रियर पावर विंडो, ऑटो डाउन पावर विंडो (ड्राइवर), इलेक्ट्रोनिक रूप से एडजस्टेबल और फोल्डिंग ORVMs, फ्रंट USB चार्जर, ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट, पैसेंजर वैनिटी मिरर और रियर पार्सल ट्रे शामिल हैं। सेफ्टी बिट्स की बात करें तो यह सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, डे एंड नाइट रियरव्यू मिरर, हेडलैंप एस्कॉर्ट सिस्टम, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और इफेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक से लैस है।

Hyundai Grand i10 Nios- Sportz:

Hyundai Grand 10 Nios Gear Lever 4b31

Hyundai Grand i10 Nios का Sportz (AMT) वेरिएंट प्रोजेक्टर हेडलैंप और डुअल-टोन ऑप्शन के साथ है। कार में 14-इंच का गनमेटल फिनिश एलॉय (MT और AMT) या 15 डायमंड-कट एलॉय (ड्यूल टोन वेरिएंट), रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटिना आदि है। केबिन में कलर इंसर्ट, ऑल-ब्लैक इंटिरियर्स और ड्यूल-टोन वेरिएंट के साथ लेदर-रैपेड स्टीयरिंग व्हील और मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ 5.2-इंच डिजिटल स्पीडोमीटर का ऑप्शन मिल रहा है। Sportz वेरिएंट में एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, Arkamys साउंड सिस्टम और स्टीयरिंग व्हील पर वॉयस रिकग्निशन फंक्शन के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल रहा है।

इसे भी पढ़ेः अगस्त में लॉन्च हो रही हैं ये 6 शानदार एसयूवी, मंदी को देंगी मात

यह कार पूरी तरह से ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इको कोटिंग, इलैक्ट्रिकल फोल्डिंग ORVMs और एक कूल्ड ग्लवबॉक्स के अलावा डुअल-टोन ऑप्शन के साथ एक वायरलेस फोन चार्जर मिल रहा है। सेफ्टी के मोर्चे पर, ग्रैंड i10 Nios Sportz में प्रोजेक्टर फॉगलैंप्स, ऑडियो पर रियर डिस्प्ले, रियर कैमरा और रियर डिफॉगर मिल रहा है।

Hyundai Grand i10 Nios- Asta:

Hyundai Grand 10 Nios Front 7 9657

इस टॉप वेरिएंट के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और स्टैंडर्ड के तौर पर 15-इंच का डायमंड-कट अलॉय आ रहा है। साथ ही डोर हैंडल के आउटडूर क्रोम और रियर क्रोम गार्निश दिया गया है। केबिन में क्रोम फिनिश के रूप में चमड़े से लिपटी  स्टीयरिंग हैं।

इसे भी पढ़ेः Mahindra Bolero पिक-अप ने रचा इतिहास, प्रोडक्शन 15 लाख यूनिट के पार

कार में वायरलेस फोन चार्जर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट्स, रियर वाइपर वॉशर और लगेज लैम्प के साथ स्मार्टकेई भी है।

Hyundai Grand i10 Nios की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी