ऑल-न्यू 2020 Honda City: मोड्यूलो एक्सेसरीज डिटेल और प्राइस

26/11/2019 - 10:15 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत में साल 2020 की शुरूआत में लॉन्च होने जा रही Honda City का थाईलैंड में खुलासा हो गया है। इस कार के एक्सटिरियर, इंटीरियर, मैकेनिकल में कई अपडेट किए हैं। कंपनी ने सिटी सेडान के 'आरएस' ट्रिम को भी पेश किया है और आने वाले दिनों में यह S, V, SV और RS के चार ट्रिम में उपलब्ध होगी। स्पोर्टी आरएस ट्रिम के अलावा, ऑल-न्यू Honda City कॉन्सेप्ट "स्टेज अप बूस्टर" के तहत सेट किए गए ऑप्शनल मोडुलो एक्सेसरीज के साथ उपलब्ध होगी, जिसकी प्राइस कुछ इस प्रकार है--

ट्रंक स्पोइलर (विंग टाइप) 8,150  पर (INR 19,326.96) की प्राइस में मिलेगा।  1,300 पर स्पोर्ट पैडल (INR 3,082), 4,400 पर साइड स्टेप गार्निश एलईडी (1,0434.19), 15-इंच के स्पोर्ट अलॉय व्हील्स 3,600 पर (8,537.06), 5,500 पर एलईडी फॉग लाइट्स (13,042.73), और 3,850 के पर ड्राइव रिकॉर्डर (9,129.91) होगा।

मोडुलो एसेसरीज सेट तीन पैकेजों में भी उपलब्ध है जिसमें मोडुलो एयरो पैकेज की प्राइस 15,500 पर (INR 36,756.79), मोडुलो एयरो आरएस 17,900 पर (INR 42,448.17) और सबसे महंगी मोडुलो एयरो पैकेज की प्राइस 23,500 के अंतर पर (INR 55728.04) में उपलब्ध है।

डिजाइन

2020 Honda City Exterior Static Front Quarters 1 1

2020 Honda City एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), एलईडी टेल लाइट्स, शार्क फिन एंटीना और फिर से डिजाइन किए गए 15 इंच के अलॉय व्हील और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ लैस होगी। इस तरह एक्सटिरियर में नई City अपने पुराने मॉडल से काफी अलग होने जा रही है।

कुल मिलाकर हा जा सकता है कि 2020 Honda City का डिजाइन दसवें जेनरेशन की Honda Accord से लिया गया है। नए स्वेप्टबैक हेडलैम्प्स में एक डार्क हाउसिंग टिंट के साथ प्रोजेक्टर यूनिट और स्लिम एलईडी डीआरएल शामिल हैं, जबकि निचला हिस्सा स्पोर्टी दिखने वाले बम्पर के साथ लैस है। यह बम्पर कार को आक्रामक अपील देने का कार्य कर रहा है।

इंटीरियर

2020 Honda City Boot Lid 1 Fadc

रियर में कार को एलईडी लाइटिंग, क्लीन बूट लिड डिज़ाइन और स्पोर्टी बम्पर के साथ नया टेल लैंप मिल रहा है। इस तरह हम कह सकते हैं कि नई नई Cityअपने पिछले मॉडल की अपेक्षा ज्यादा शानदार और माडर्न होने जा रही है। केबिन में 2020 Honda City बड़े केबिन के साथ है और डयूल-टोन आइवरी/ ब्लैक इंटीरियर के साथ लेदर की सीटों के साथ है।

कार को पियानो ब्लैक कंसोल और क्रोम डोर हैंडल मिल रहे हैं, जबकि अन्य स्पेसिफिकेशन में मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (MID), 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और सिरी वॉयस कंट्रोल, HFT के साथ मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, और एक ऑटोमैटिक एयर-कंडीशनिंग सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा मीटर-कंसोल में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ ट्विन क्लॉक एनालॉग क्लस्टर कार के प्रीमियम फीचर्स को शानदार बना रहे हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

2020 Honda City Exterior Static Rear Quarters 1 17

पावर की बात करें तो नई Honda City 1.0-लीटर के VTEC टर्बो टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलिंडर इंजन के साथ संचालित होती है, जो 5,500rpm की मैक्सिमम पावर पर 122ps और 2,000 से 4,500rpm पर 173nm का पीक टॉर्क के लिए रेट की गई है। कार के पावर को लेकर कंपनी का दावा है कि नया इंजन पुरानी कार के 1.5-लीटर i-VTEC के मुकाबले बेहतर परफार्म करती है। कंपनी ने 23.8 किमी/लीटर के माइलेज का दावा किया है।

नए जेनरेशन की Honda City भारतीय बाजार में Platinum White Pearl, Crystal Black Pearl, Lunar Silver Metallic, Modern Steel Metallic और Taffeta White के छः कलर ऑप्शन उपलब्ध होगी। थाईलैंड 24 दिसम्बर साल 2019 से कार की बिक्री शुरू हो जाएगी, जबकि भारत में 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा।

2020 Honda City की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी