Hero ने लॉन्च की नई Super Splendor, ज्यादा पावरफुल, 5 गियरबॉक्स

28/02/2020 - 13:33 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

होंडा के साथ-साथ हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) भी अपने प्रोडक्ट पोर्टपोलियो को बीएस6 में तेजी से अपडेट कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने आल-न्यू Hero Super Splendor को भी मार्केट में उतार दिया है। इस नई बाइक का इंजन बीएस6 के अनुरूप है और अब पांच गियरबॉक्स मिल रहे हैं।

Bs Vi Hero Super Splendor Side Profile 8c03

नई Hero Super Splendor पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल भी हो गई है और इसकी प्राइस 67,300 (शो-रूम) रूपए तय की गई है। इस मॉडल में कंपनी की ओर से कई मैकेनिकल और कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। हालांकि दिखने में यह पिछले मॉडल की तरह ही है, लेकिन कई अपडेट स्पष्ट नजर आते हैं।

डिजाइन और कलर ऑप्शन

Bs Vi Hero Super Splendor Front Three Quarters Rig

बाइक को अपडेट के साथ डुअल-टोन पेंट स्कीम, बोल्ड फ्लोटिंगग लाइन्स और क्रोम एलिमेंट मिले हैं और कलर ऑप्शन में ग्लेज़ ब्लैक, हैवी ग्रे और कैंडी ब्लेज़िंग रेड वेरिएंट के साथ एक नया मेटैलिक नेक्सस ब्लू कलर है। बाइक को हार्डवेयर में भी अपडेट मिले हैं और डाइमेंशन में चेंज आया है। यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में 180 मिमी बड़ी है और ग्राउंड क्लीयरेंस 20% ज्यादा है।

संबंधित खबरः भारत में लॉन्च हुई Hero Passion Pro बीएस6, प्राइस 64,990 रूपए से शुरू

राइडर और पिलियन कम्फर्ट को बढ़ाने के लिए सीट की लंबाई 45 मिमी बढ़ाई गई है, जबकि फ्रंट सस्पेंशन ट्रैवल में 15 मिमी और रियर सेटअप में 7.5 मिमी की वृद्धि देखी गई है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए हीरो ने एक बड़े 240 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक को जोड़ा है, जो बेहतर स्टॉपिंग पावर के लिए 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक और सीबीएस के साथ है।

19% ज्यादा पावर

Bs Vi Hero Super Splendor Engine F85f

Hero Super Splendor का 125 cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और XISER टेक्नोलॉजी के साथ है, जो 7,500 आरपीएम पर 10.73 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि बाइक 19% ज्यादा पावरफुल हुई है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

संबंधित खबरः हीरो मोटोकॉर्प ने नई Hero Glamour लॉन्च की, माइलेज और पावर में वृद्धि

फ्यूल इकोनमी में सुधार करने के लिए ने सुपर स्प्लेंडर में i3S टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में हीरो वर्ल्ड 2020 इवेंट में बीएस6 Xtreme 160R, बीएस6 पैशन प्रो और बीएस6 ग्लैमर को लॉन्च किया है। इसके हीरो Xpulse 200 बीएस6 की रैली किट भी लॉन्च हुई।

ये प्रोडक्ट भी हुए लॉन्च

Bs Vi Hero Super Splendor Rear Three Quarters Left

हीरो मोटोकॉर्प ने इसके पहले बीएस6 स्प्लेंडर iSmart, बीएस6 स्प्लेंडर +, बीएस6 HF डिलक्स, बीएस6 प्लेजर + 110, बीएस6 डेस्टिनेशन 125 सहित Maestro Edge 125 और हीरो सुपर स्प्लेंडर को बीएस6 में अपडेट करके लॉन्च किया है। नई सुपर स्प्लेंडर दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें सेल्फ-ड्रम एलॉय व्हील 67,300 रूपए सेल्फ-डिस्क अलॉय व्हील 70,800  रूपए की शो-रूम प्राइस में उपलब्ध है।

Hero MotoCorp की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी