नई Hyundai Grand i10 Nios से पर्दा हटा, बुकिंग शुरू

07/08/2019 - 13:34 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

कोरिया की कार निर्माता कंपनी ने अपनी नई कार Hyundai Grand i10 Nios से पर्दा हटा दिया है। इस हैचबैक को 20 अगस्त को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि Hyundai Grand i10 के मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रहेगी। Hyundai Grand i10 Nios को एक प्रीमियम मॉडल के तौर पर बेचा जाएगा।Hyundai Grand I10 Nios

कंपनी ने बताया कि Hyundai Grand i10 Nios ज्यादा प्रीमियम, ज्यादा स्पेस और ज्यादा फीचर्स से लैस है। इस कार को शहरी युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस कार की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस कार को कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

Hyundai Grand i10 Nios का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Swift और Ford Figo से होगा। इस कार को नई सैंट्रो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसे एक टॉल-ब्वॉय डिजाइन दिया गया है जो मौजूदा मॉडल से ज्यादा मज़बूत को हल्की है। साथ ही इसे कई नए और अत्याधुनिक फीचर्स से भी लैस किया जाएगा।

फीचर्स

Hyundai Grand i10 Nios की स्टाइलिंग में काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें नया सिग्नेचर कासकेडिंग ग्रिल, नया हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, नए टर्न इंडिकेटर्स और फ्रंट फेंडर्स लगाए गए हैं। इसके अलावा कार में नया एलईडी टेललैंप और एलॉय व्हील लगाया गया है।

कार की केबिन की बात करें तो इसे नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले और मिरर लिंक) और ब्लू लिंक कनेक्टिविटी से लैस किया गया है। कार के व्हीलबेस में सुधार किया गया है जिसकी वजह से कार के अंदर स्पेस भी बढ़ा है।

Hyundai Grand I10 Nios Interior

इंजन स्पेसिफिकेशन

Hyundai Grand i10 Nios BS-VI 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा।

कुछ महीनों पहले ही कंपनी ने सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में Hyundai Venue को बाज़ार में उतारा है जो बाज़ार में अच्छा कारोबार कर रही है।

Hyundai की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी