एक्सक्लूसिव: आल न्यू Range Rover Evoque फरवरी 2020 में भारत में होगी लॉन्च

13/12/2019 - 14:07 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

लैंड रोवर (Land Rover ) ने अपने दूसरे-जेरेशन के Range Rover Evoque की शुरूआत नवंबर 2018 को ग्लोबल लेवल पर की थी और अब इंडियन ऑटो ब्लॉग इस खबर की पूष्टि करता है कि Range Rover Evoque को भारत नें फरवरी 2020 में लॉन्च कर दिया जाएगा।

2019 Range Rover Evoque Front Three Quarters Right

आपको बता दें कि Range Rover Evoque एक आल न्यू मॉडल होगा और इसका एक्सटीरियर रोवर वेलार से प्रेरित होगा। स्लिमर मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स के साथ-साथ मुख्य फ्रंट ग्रिल के नए डिजाइन का इस्तेमाल इसकी व्यापाक और शानदार लुक के होने में मदद करता है।

फीचर स्पेसिफिकेशन

2019 Range Rover Evoque Dashboard Driver Side 9873

सिल्वर कलर की डिटेलिंग के साथ फ्रंट बम्पर ब्लेड्स, फ्लश डोर हैंडल और स्लिमर रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स ने इसकी प्रीमियम उपस्थिति को और बढ़ा दिया है। केबिन में कई अपडेट किए गए हैं। यह अपने प्रीमियम कजिन के नक्शेकदम है। जहां अव्यवस्थित, न्यूनतम और डिजिटल केबिन का इस्तेमाल किया गया है। स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंटर कंसोल और फ्लोर कंसोल वेलर की तरह दिखते हैं।

आपको जानकार हैरानी होगी कि Range Rover Evoque को ऑफ-रोड क्षमताओं को भी मेकओवर के साथ भी बढ़ाया गया है। इसकी वॉटर वैडिंग की गहराई 100 मिमी से 600 मिमी तक बढ़ गई है। इसके अलावा, इसने टेरेन रिस्पांस 2 और क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू का भी अधिग्रहण किया है जो एडवेंचर ड्राइवरों के लिए किसी वरदान की तरह है।

इसे भी पढ़ेः Tata Harrier के प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी नई Land Rover एसयूवी

क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू फ़ंक्शन फ्रंट बम्पर के नीचे की तरफ 180 डिग्री का कैमरा प्रदर्शित होता है। इसलिए प्रत्येक इलाके में मुश्किल राइडिंग के दौरान भी सटीक स्टीयरिंग इनपुट दे सकता है। ऑल-न्यू रेंज रोवर इवोक टेरेन रिस्पॉन्स 2 और क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू सुविधाओं के साथ होगा।

ऑल-न्यू Range Rover Evoque- इंजन वेरिएंट

2019 Range Rover Evoque Front 1a57

  • D150 MT - 2.0-लीटर डीजल इंजन (150 PS / 380 Nm), 6-स्पीड MT, FWD
  • D150 AT - 2.0-लीटर डीजल इंजन (150 PS / 380 Nm), 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, 9-स्पीड AT, AWD
  • D180 AT - 2.0-लीटर डीजल इंजन (180 PS / 430 Nm), 48 V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, AWD में 9-स्पीड
  • D240 AT - 2.0-लीटर डीजल इंजन (240 PS / 500 Nm), 48 V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, AWD में 9-स्पीड
  • P200 AT - 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (200 PS / 320 Nm), 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, AWD में 9-स्पीड
  • P250 AT - 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (249 PS / 365 Nm), 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, 9-स्पीड AT, AWD
  • P300 AT - 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (300 PS / 400 Nm), 48 V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, AWD में 9-स्पीड

उम्मीद है कि भारत में लॉन्च के वक्त Range Rover Evoque को D180 और P250 इंजन वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा, जबकि प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन अभी डेवलपमेंट के अधीन है, हालांकि इस पावरट्रेन के साथ कार भारत में लॉन्च नहीं होगी। फिलहाल अभी इसकी प्राइस 50.20 लाख से 59.99 लाख है। नए मॉडल की प्राइस क्या होगी? यह देखना दिलचस्प होगा।

Land Rover की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी