Ampere Zeal इलेक्ट्रिक स्कूटर दे दी बाज़ार में दस्तक, कीमत 66,950 रुपये

30/05/2019 - 13:05 | ,  ,   | Suvasit

ग्रीव्स कॉटन ने Ampere Zeal इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। इस स्कूटर ने FAME II स्कीम को क्वालिफाई किया था। FAME II के तहत इसे 18,000 रुपये की सब्सिडी भी मिल रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 66,950 रुपये रखी गई है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के मौके पर ग्रीव्स कॉटन के एमडी और सीईओ नागेश वसावनहल्ली ने कहा, 'Ampere Motor अपने तकनीक के लिए जानी जाती है। आज हम इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम में उतर चुके हैं और इसमें हमने अपने प्रोडक्ट्स उतारे हैं। सर्विस और आफ्टर मार्केट सपोर्ट के लिए भी हम पूरी तरह से तैयार हैं।'Ampere Zeal

स्पेसिफिकेशन

Ampere Zeal में 1,200 वाट BLDC हब मोटर लगा है जिसे 60V/30Ah की बैटरी से पावर मिलता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटे है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। फुल चार्ज होने में इसकी बैटरी को 5.5 घंटे का समय लगता है। ये स्कूटर 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 14 सेकेंड का टाइम लेता है। स्कूटर में दो राइडिंग मोड - इकोनॉमी और पावर, दिए गए हैं।

पढ़ें : Bajaj Urbanite की स्पाई तस्वीर पहली बार आई नज़र, जानें खासियत

स्कूटर की स्टाइलिंग पर नज़र डालें तो ये स्कूटर Okinawa Ridge से काफी मिलता जुलता है। Ampere Zeal में एप्रन माउंटेड हेडलाइट और हैंडलबार पर फाइबर पैनल लगाया गया है। इसमें फुल एलईडी लाइट लगा है। कहीं कहीं पर इस स्कूटर में प्रीमियम टच की फील नहीं मिलती। पिलियन ग्रैब रेल को ब्लैक फिनिश दिया गया है। दो पैसेंजर के लिए ये स्कूटर आरामदायक है। ये स्कूटर 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Ampere Zeal Electric Scooter

शॉक अब्जॉर्बशन को बेहतर बनाने के लिए इसमें कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में सिंगल-साइडेड स्प्रिंट सस्पेंशन लगाया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं। इस स्कूटर को एंटी-थेफ्ट अलार्म से भी लैस किया गया है।

Ampere Zeal के साथ कंपनी तीन साल की वारंटी भी दे रही है। कंपनी देशभर में करीब 300 ग्रीव्स रिटेल स्टोर खोलेगी। इसी के ज़रिए ऑफ्टर सेल सर्विस भी दिया जाएगा।

Electric Scooter की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी