Mahindra Mojo 300 ABS टेस्टिंग के दौरान फिर आई नज़र

19/06/2019 - 10:31 | ,  ,   | Suvasit

Mahindra Mojo 300 ABS की स्पाई तस्वीर एक बार फिर नज़र आई है। ये तस्वीर बाइक की टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई हैं। कंपनी ने अभी तक इस बाइक के लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है। लेकिन, जानकारों का मानना है कि इस बाइक को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। एक इंस्टाग्राम पेज ने बाइक की स्पाई तस्वीरों को अपलोड किया है।Mahindra Mojo 300 Abs Spy 3

बाइक के अपडेट्स

  • सिंगल-एग्जहॉस्ट
  • डुअल-चैनल एबीएस
  • फ्यूल इंजेक्शन
  • Pirelli एंगल सीटी टायर्स
  • कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन
  • 320mm और 240mm फ्रंट और रियर डिस्क (Bybre सोर्स कैलिपर्स के साथ)
  • लाइट वेट
  • बड़े स्प्रॉकेट

इसके अलावा बाइक को रेड/व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन का नया थीम दिया गया है। बाइक को डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस कर दिया गया है। एबीएस के शामिल होने की वजह से बाइक अब बाइक का मुकाबला Royal Enfield 350 Classic और 2019 Bajaj Dominar 400 से भी हो गया है।

Mahindra Mojo 300 Abs Spy

बाइक की स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में ट्विन-पॉड हेडलाइट, फ्लाई-स्क्रीन, रेडिएयर श्राउड, इंजन काउल, सिंगल-पीस स्टेप अप सीट और स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल लगा है। कॉकपिट में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एनालॉग टेकोमीटर और एबीएस इंडिकेटर लगाया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Mahindra Mojo 300 Abs Spy 2

Mahindra Mojo 300 ABS के इंजन स्पेसिफिकेशन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में BS-VI 294.72 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर DOHC इंजन लगा होगा जिसे फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। ये इंजन 26.8 PS का अधिकतम पावर और 30Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक का वजन कम होने की वजह से इसके पावर-टू-वेट रेशियो में सुधार हुआ है।

Mahindra Mojo 300 ABS की दिल्ली में अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

[सोर्स: Instagram.com]

Mahindra Mojo 300 ABS की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी