भारत में लॉन्च हुई Aprilia Storm 125, जानें कीमत

25/05/2019 - 13:20 | ,  ,  ,   | Suvasit

Piaggio की डीलरशिप ने ये कंफर्म किया है कि Aprilia Storm 125 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है। ये Aprilia का सबसे सस्ता स्कूटर है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 65,000 रुपये रखी गई है।

Aprilia Storm 125 को ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। हालांकि, ऑटो एक्सपो में पेश किए गया मॉडल डिस्क ब्रेक से लैस था लेकिन, लॉन्च हुए मॉडल में ये फीचर मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि स्कूटर के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को बाद में लॉन्च किया जा सकता है।Aprilia Storm 125

Aprilia Storm 125 में मैट बेस पेंट और बोल्ड ग्राफिक्स लगाया गया है। इस स्कूटर के साथ कई एक्सेसरी किट भी मुहैया कराई जा रही है जिसमें लंबा विंड स्क्रीन भी शामिल है। हेडलाइट को एप्रन पर लगाया गया है और फ्रंट ब्लिंकर्स को हैंडलबार पर लगाया गया है। हैंडलबार के पैनल को ब्लैक फिनिश दिया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Aprilia Storm 125 में 124.49 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 9.51 बीएचपी का पावर और 9.8Nm का टॉर्क देता है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें सीबीएस फीचर दिया गया है।Aprilia Storm 125 Headlight

इस स्कूटर का भारत में सीधा मुकाबला TVS Ntorq 125 और Honda Grazia से होगा। TVS Ntorq 125 की मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 65,010 रुपये है। वहीं, Honda Grazia के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 58,252 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 60,723 रुपये रखी गई है।

Aprilia की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी