MG Hector और Tata Harrier से मुकाबले के लिए GWM लाएगी suv

29/02/2020 - 10:06 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

चीन की मशहूर कार निर्माता कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स (Great Wall Motors) भारत में मिड-साइज सी-सेगमेंट की एसयूवी लाने जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये एसयूवी भारत में MG Hector और Tata Harrier जैसी टॉप कारों से मुकाबले के लिए होंगी। GWM हमारे बाजार में कई इलेक्ट्रिक वाहनों को भी लॉन्च करेगी।

Haval F5 Front Three Quarters 2747

बता दें कि Great Wall Motors चीन की सबसे बड़ी SUV मेकर कंपनी है और यह तालेगांव में जनरल मोटर्स की फैक्ट्री खरीदने के बाद अब 10 से 20 लाख रुपये की कीमत वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल्स के बड़े बाजार में अपनी एंट्री को रफ्तार देने की योजना बना रही है।

2021 में पहला वाहन

Haval F5 Front Auto Expo 2020 3ef2 1

रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेट वॉल तालेगांव की फैक्ट्री में केवल एक साल में वाहन को तैयार करेगी और साल 2021 की पहली तिमाही में अपने पहले वाहन को लॉन्च करेगी। इसके बाद वह 2022-2023 तक कई इलेक्ट्रिक वीइकल और मिड-साइज SUV बाजार में उतारेगी।

संबंधित खबरः ग्रेट वाल मोटर्स Haval F5 – ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

कंपनी ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा है कि भारत में 2021 में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने और सभी SUV सेगमेंट में प्रॉडक्ट्स का पोर्टफोलियो तैयार करने की योजना है। हालांकि प्रोडक्ट की सीधी कोई जानकारी नहीं दी केवल संकेत दिया है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में हैवल ब्रांड को पेश किया था।

GWM की यूएसपी

Haval F5 Rear Three Quarters At Auto Expo 2020 C91

ग्रेट वॉल मोटर्स का खास जोर टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स पर है। इसे ध्यान में रखते हुए वह टॉप डाउन अप्रोच के साथ हैवल SUV लॉन्च करेगी। कंपनी, सबसे पहले मिड-साइज C सेगमेंट SUV लाकर प्रतिद्वंदी एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर का मुकाबला करेगी। इसके बाद एमजी हेक्टर E-ZS और ह्यूंदै कोना को टक्कर देने के लिए एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी।

संबंधित खबरः Great Wall Motors की भारत में होगी एंट्री, क्या ऑटो एक्सपो 2020 में?

कंपनी देश में जिन हैवल (Haval) मॉडल्स को लॉन्च करेगी, उनका आधार B-SUV प्लैटफॉर्म के उभरते बाजार हैं। इसे भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी 4 मीटर से छोटे वर्जन के साथ इसका 4.2 मीटर वर्जन लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल भी भारत में लॉन्च करेगी।

Great Wall Motors की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी