Ather 340 और Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर चेन्नई में लॉन्च

08/07/2019 - 13:50 | ,  ,  ,   | Suvasit

बंगलुरु और पुणे के बाद अब Ather 340 और Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर को चेन्नई में भी लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की फ्लैगशिप 450 स्कूटर की कीमत 1.32 लाख रुपये और 340 की कीमत 1.19 लाख रुपये रखी गई है।

इन दोनों स्कूटर FAME-II स्कीम के तहत छूट मिली हुई है। Ather 450 और 340 स्कूटर पर क्रमश: 27,000 रुपये और 24,000 रुपये की सब्सिडी दी गई है। बंगलुरू में 450 की कीमत 1.22 लाख रुपये और 340 की कीमत 1.10 लाख रुपये रखी गई है।

Ather 450

लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को होम चार्जिंग प्वाइंट और 1 साल का एथर वन सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। साथ ही 450 के साथ 19 दिसंबर तक अनलिमिटेड पब्लिक चार्जिंग की सुविधा भी दे रही है।

राइडिंग मोड स्पोर्ट राइड इको
ट्रू रेंज 55 किलोमीटर 65 किलोमीटर 75 किलोमीटर
टॉप स्पीड 80 किलोमीटर/घंटा 65 किलोमीटर/घंटा 45 किलोमीटर/घंटा

स्पेसिफिकेशन

थर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा कंपनी 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बिक्री करती है। दोनों स्कूटर के एक्सटीरियर डिजाइन एक जैसे हैं लेकिन मेकैनिकली दोनों अलग अलग हैं। Ather 450 का मोटर 5.4kW का पावर और 20.5Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस मोटर की मदद से ये स्कूटर 3.9 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, Ather 350 में लगा मोटर 4.4kW का पावर और 20Nm का टॉर्क देता है।

Ather Energy

भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का क्रेज़ धीरे धीरे बढ़ रहा है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कई लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक खरीदना पसंद कर रहे हैं। हालांकि, ऐसे स्कूटर्स की कीमत एक बड़ा मुद्दा है लेकिन उम्मीद है आने वाले वक्त में सरकार और कंपनियां इस ओर कारगर कदम उठाएंगी।

Ather 450 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी