Bajaj Auto ने लॉन्च की Pulsar 125 Neonबीएस6, प्राइस 69,997 रुपए

16/04/2020 - 22:44 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

घरेलू निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने पल्सर रेंज की सबसे छोटी बाइक बजाज पल्सर 125 नियॉन (Bajaj Pulsar 125 Neon) के बीएस6 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। बाइक को कंपनी ने ड्रम और डिस्क के दो वेरिएंट में पेश किया है, जहां ड्रम ब्रेक वेरियंट की प्राइस 69,997 रुपए और डिस्क ब्रेक वेरियंट की 74,118 रुपये है।

Bajaj Pulsar 125 Neon Right Front Quarter Ba5f

इस तरह देखा जाए तो बाइक के बीएस4 वर्जन की तुलना में BS6 Pulsar 125 के ड्रम वेरियंट की कीमत 6,381 रुपये और डिस्क वेरियंट की 7,500 रुपये ज्यादा है। कंपनी ने बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के अलावा बाइक में कोई बहुत बड़ा अपग्रेड नहीं किया है।

डिजाइन

Bajaj Pulsar 125 Neon Rear Three Quarters 8026

कंपनी ने बजाज पल्सर 125 के लुक में भी कोई बदलाव नहीं किया है और स्टैंडर्ड पल्सर 150 नियॉन की तरह ही है। बाइक पर कलर को-ऑर्डिनेटेड नियॉन पल्सर लोगो और ग्रैब रेल, रियर काउल पर 3डी वेरियंट लोगो और अलॉय वील्ज पर नियॉन कलर की लाइन दी गई है। बाइक तीन कलर ऑप्शन- नियॉन ब्लू, सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर में उपलब्ध है।

संबंधित खबरः कोरोनाः Bajaj Auto ने बढ़ाई फ्री सर्विस और वारंटी की समयसीमा

इसके अलावा बाइक रेड और सिल्वर कलर स्कीम के साथ ग्लॉस ब्लैक बेस पेंट, जबकि ब्लू के साथ मैट ब्लैक बेस पेंट है। गियरबॉक्स में इसे प्राइमरी किक फीचर दिया गया है, जिससे सिर्फ क्लच खींचकर बाइक को किसी भी गियर में स्टार्ट किया जा सकता है, जबकि कुल वजन (कर्ब वेट) 140 किलोग्राम है, जो 125 सीसी सेगमेंट में सबसे भारी है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Bajaj Pulsar 125 Neon 2

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई पल्सर 125 में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ 124.4cc का इंजन है, जो 8,500 rpm पर 11.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 11 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह आउटपुट पिछले मॉडल जितना ही है और इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। कंपनी ने इसे काउंटर-बैलेंसर भी दिया है जो इंजन को स्मूथ बनाता है। यह अभी भी अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक में से एक है।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की नई Pulsar NS200 बीएस6, प्राइस 1.25 लाख रूपए

बता दें कि हाल ही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बजाज पल्सर एनएस160 (Bajaj Pulsar NS160), बजाज पल्सर 200एफ (Bajaj Pulsar 220F), बजाज एवेंजर स्ट्रीट (Bajaj Avenger Street 160) और बजाज पल्सर 180एफ (Bajaj Pulsar 180F), बजाज अवेंजर क्रूजर 220 (Bajaj Avenger Cruiser 220), बजाज डोमिनार 400 (Bajaj Dominar 400) के बीएस6 एडिशन को भी अपडेट करके लॉन्च किया है।

Bajaj Auto की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी