Bajaj Auto ने लॉन्च की Avenger Cruiser 220 बीएस6, प्राइस 1.16 लाख रुपए

03/04/2020 - 16:03 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारत में अपनी बाइक अवेंजर क्रूजर 220 (Bajaj Avenger Cruiser 220) को बीएस6 एडिशन में अपडेट करके लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 1.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए गहै। यह प्राइस पिछले मॉडल की तुलना में 11,584 रुपए ज्यादा है।

Bajaj Avenger 220 Cruise Bs6 Front Three Quarter R

कलर ऑप्शन की बात करें तो नई बाइक को मून वाइट और ऑबर्न ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फ्रंट में टॉल विडस्क्रीन और हैलोजन हेडलैम्प्स दिए गए हैं, जबकि LED DRLs, बॉडी ग्रैफिक्स, फुली डिजिटल डिस्प्ले, ब्लैक्ड इंजन, रबराइज्ड रियर ग्रैब रेल और ब्लैक अलॉय जैसे फीचर्स बीएस4 से लिए गए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

Bajaj Avenger 220 Cruise Bs6 Right Side 8d1c

अवेंजर क्रूजर के अपडेटेड मॉडल में बीएस6 कंप्लायंट 220cc के सिंगल-सिलिंडर, ऑइल कूल्ड, ट्विन-स्पार्क इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने प्रदूषण को कम करने के लिए मोटर को फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ आता है और यह इंजन 18.7bhp पावर और 17.5Nm टॉर्क जनरेट करता है।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की Pulsar NS160 बीएस6, प्राइस 1.04 रूपए

आउटगोइंग इंजन की तुलना नई बाइक का पावर आउटपुट रेसियो थोड़ा कम है। हालांकि दो टॉर्क रेसियो अबी बराबर है, जबकि इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के सात जोड़ा गया है। इसके अलावा बाइक में इंजन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है।

लॉन्च हुई कई बीएस6 बाइक

Bajaj Avenger 220 Cruise Bs6 Front Three Quarter L

सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ एंटी फ्रिक्शन ब्रश और फाइव स्टेप अजस्टेबल ट्विन स्पिंग सस्पेंशन यूनिट बाइक के रियर में दी गई है, जबकि ब्रेकिंग सिस्टम की के फ्रंट में 280mm डिस्क और फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक्स हैं। इसके अलावा सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम) कगी सुविधा भी बाइक को प्राप्त हो रही है।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की Pulsar 220F, Avenger Street 160 और Pulsar 180F बीएस6

बता दें कि बजाज ऑटो अपने पोर्टफोलियो में शामिल कई बाइक्स को हाल ही में बीएस6 में अपडेट करके मार्केट में उतारा है, जिसमें बजाज डोमिनार 400 (Bajaj Dominar 400), बजाज पल्सर एनएस160 (Bajaj Pulsar NS160), बजाज पल्सर 200एफ (Bajaj Pulsar 220F), बजाज एवेंजर स्ट्रीट (Bajaj Avenger Street 160) और बजाज पल्सर 180एफ (Bajaj Pulsar 180F) शामिल हैं।

Bajaj Auto की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी