अगले महीनें Bajaj Dominar 250 होगी लॉन्च, हुई पूष्टि

24/01/2020 - 11:01 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हाल ही में सामने एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अगले महीने अपने डोमिनार के छोटे एडिशन को भारत के मार्केट में उतार सकती है। यह बाइक संभवतः Bajaj Dominar 250 होगी, जिसकी खबर इंडियन ऑटो ब्लॉग ने पहले भी दिखाई है। यह बाइक मूलरूप से Bajaj Dominar 400 का छोटा वर्जन हो सकती है।

2019 Bajaj Dominar 400 Review Still Shots Left Fro

आपको बता दें कि Bajaj Dominar 400 पिछले तीन सालों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकती है,, जबकि इसकी प्राइस मात्र 1.36 लाख से लेकर 1.90 लाख है। लिहाजा कंपनी इस बाइक के छोटे एडिशन को लॉन्च करके मार्केट में Dominar ब्रांड को सफल बनाना चाहती है।

क्या कहा कंपनी ने

2019 Bajaj Dominar 400 Review Still Shots Right Re

हाल ही में राजीव बजाज के हवाले से एक अंग्रेजी न्यूजपेपर ने दावा किया है कि अगले महीने Bajaj Dominar 250 लॉन्च हो सकती है। कंपनी डोमिनार ब्रांड में इन्ट्रेस्ट रखने वाले ग्राहकों को किफायती दाम पर उपलब्ध कराना चाहती है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि इसका दाम पिछले मॉडल की तुलना में काफी कम होगा।

यह भी पढ़ेः क्या Bajaj Dominar 250 को डेवलप कर रही है Bajaj Auto? जानिए हकीकत

संभव है कि कम कैपिसीट वाली डोमिनार KTM 250 Duke पर बेस्ड क्वार्टर लीटर बाइक होगी। कंपनी Dominar 250 के लिए Bajaj Dominar 400 के कई साइकल पार्ट का इस्तेमाल कर सकती है, जिसमें अपसाइड-डाउन सस्पेंशन अप फ्रंट और चेसिस शामिल हैं। हालाँकि, स्विंगआर्म एक नई यूनिट होने की उम्मीद है। नई डोमिनार में पतले व्हील और छोटे ब्रेक होंगे।

पावर और प्राइस

2019 Bajaj Dominar 400 Review Still Shots 18 6230

कंपनी केटीएम 250 ड्यूक से 248.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन पावरट्रेन ले सकती है। 250 ड्यूक का पावरट्रेन 390 ड्यूक से लिया गया है, जो बजाज डोमिनार 400 का शुरुआती पॉइंट है। 250 ड्यूक में क्वार्टर-लीटर इंजन 30ps की पावर और 24nm का टार्क पैदा करता है। इस तरह उम्मीद है कि डोमिनार 250 का आउटपुट 250 ड्यूक के रेसियो से थोड़ा कम होगा।

यह भी पढ़ेः ग्लॉसी रेड कलर ऑप्शन में जल्द भारत में लॉन्च होगी 2019 Bajaj Dominar 400

बजाज ऑटो ने इस रणनीति का इस्तेमाल सबसे पहले पल्सर 200 एनएस और पल्सर आरएस 200 में भी कर चुकी है। Bajaj Dominar 250 में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, ट्विन-पॉड एग्ज़्हॉस्ट, स्प्लिट सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन और Bajaj Dominar 400 के एलईडी हेडलैंप हो सकते हैं और इसकी प्राइस 1.7 लाख तक हो सकती है।

Bajaj Dominar 250 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी