बजाज ने लॉन्च की नई Bajaj Dominar 250, प्राइस 1.60 लाख रूपए

12/03/2020 - 14:30 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

अंततः बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारत में अपनी नई बजाज डोमिनार 250 (Bajaj Dominar 250) को लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक की खासियत में इसके पतले टायर और छोटे फ्रंट डिस्क शामिल है। कंपनी ने बाइक के लिए 1.60 लाख रूपए की शुरूआती प्राइस तय की है और इसे डोमिनार 400 के नीचे रखा गया है।

Bajaj Dominar 250 Side Profile Right 5921

नई डोमिनार की प्राइस डोमिनोर 400 से करीब 30,000 रूपए सस्ती है, जबकि डिजाइन भी काफी हद तक डोमिनार 400 की तरह ही है। नई बाइक का कुल वजन करीह 180 किलोग्राम है और यह डोमिनर 400 की तुलना में 4 किलो हल्का है।

दो कलर ऑप्शन में है उपलब्ध

Bajaj Dominar 250 Front Profile 49dc

Bajaj Dominar 250 को ग्राहक कैनियन रेड व वाइन ब्लैक के दो कलर ऑप्शन में बजाज ऑटो की डीलरशिप से खरीद सकते हैं। फ्यूल टैंक कैपिसीटी 13-लीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 157 मिमी है। डोमिनार 250 के फीचर्स लिस्ट में रिवर्स बैकलिट इंस्ट्रूमेंटेशन, एलईडी हेडलैंप और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट शामिल हैं।

संबंधित खबरः अगले महीनें Bajaj Dominar 250 होगी लॉन्च, हुई पूष्टि

लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया गियर और बेहतर सीटें इसे और शानदार बना रही हैं। ब्रेकिंग सेटअप में बाइक फ्रंट में 300 मिमी डिस्क (डोमिनार 400 में 320 मिमी के बजाय) और रियर में 230 मिमी यूनिट के साथ है। बाइक ड्यूल चैनल ABS के सेफ्टी नेट से लैस है।

पावर आउटपुट

Dominar 250 Front Three Quarter C4a3

पावर आउटपुट की बात करें बजाज डोमिनार 250 में केटीएम 250 ड्यूक और हुस्कर्ण विटपिलन 250 के समान पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है, जो 248.77 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-स्पार्क मिल है। ट्रांसमिशन छह-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिपर क्लच के साथ है और इंजन 8,500rpm पर 27ps की पावर और 6,500 rpm पर 23.5nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

संबंधित खबरः क्या Bajaj Dominar 250 को डेवलप कर रही है Bajaj Auto? जानिए हकीकत

बता दें कि Bajaj Dominar 400 पिछले तीन सालों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकती है,, जबकि इसकी प्राइस मात्र 1.36 लाख से लेकर 1.90 लाख है। लिहाजा कंपनी इस बाइक के छोटे एडिशन को लॉन्च करके मार्केट में Dominar ब्रांड को सफल बनाना चाहती है।

Bajaj Dominar 250 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी