महंगी हुई Bajaj Pulsar 150 रेंज, जानें नई कीमत

30/07/2019 - 10:30 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

बजाज ऑटो ने मशहूर Bajaj Pulsar 150 रेंज की मोटरसाइकिल की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया है। इस लिस्ट में Pulsar 150 Neon, Pulsar 150 Classic और Pulsar 150 Twin Disc शामिल है। कंपनी ने इसके अलावा 2019 Bajaj Dominar 400 की कीमतों में भी इज़ाफा किया है।

कीमत बढ़ाए जाने के बाद अब एंट्री लेवल Bajaj Pulsar 150 की एक्स-शोरूम कीमत 71,200 रुपये हो गई है। इसकी कीमत में 2,950 रुपये का इज़ाफा किया गया है। वहीं, Bajaj Pulsar 150 Classic और Twin Disc वेरिएंट की कीमतों में सिर्फ 499 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Bajaj Pulsar 150 Neon

कीमत - (एक्स-शोरूम)

 मॉडल  नई कीमत  पुरानी कीमत
 Pulsar 150 Neon  71200 रुपये  68250 रुपये
 Pulsar 150 Classic  84960 रुपये  84461 रुपये
 Pulsar 150 Twin Disc  88838 रुपये  88339 रुपये

इंजन स्पेसिफिकेशन

Bajaj Pulsar 150 के तीनों मॉडल के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Bajaj Pulsar 150 रेंज में 149.5 सीसी, SOHC, 2-वॉल्व, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, ट्विन-स्पार्क DTS-i इंजन लगा है। ये इंजन 14 PS का अधिकतम पावर और 13.4Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। Pulsar Neon और Pulsar 150 Classic में रियर ड्रम ब्रेक लगा है वहीं, बाइक के Twin Disc वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है। तीनों ही मॉडल को सिंगल-चैनल एबीएस से लैस किया गया है।Bajaj Pulsar 150

खबर है कि कंपनी इसी साल अगस्त महीने के अंत तक Bajaj Pulsar 125 को भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर सकती है। इस बाइक को त्योहारों के सीज़न में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस बाइक में सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा होगा जो 13.68 PS का अधिकतम पावर और 12Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से बाइक के इंजन स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

Bajaj Pulsar 125 को कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट डिस्क ब्रेक, कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क इत्यादि से लैस किया जा सकता है।

Bajaj की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी