Bajaj Urbanite की स्पाई तस्वीर पहली बार आई नज़र, जानें खासियत

24/05/2019 - 16:49 | ,  ,  ,   | Suvasit

पहली बार Bajaj Urbanite स्कूटर की स्पाई तस्वीरें इंटरनेट पर देखी गई हैं। ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे रेट्रो स्टाइल दिया गया है। इस स्कूटर का लंबे वक्त से इंतज़ार किया जा रहा था।

फीचर्स और खासियतBajaj Urbanite Spy

Bajaj Urbanite के फ्रंट फेसिया में पेंटागन शेप हेडलाइट लगाया गया है। स्कूटर में रेट्रो और मॉडल दोनों स्टालिंग को बैलेंस रखने की कोशिश की गई है। हालांकि, अभी तस्वीरों में साफ नहीं हो पाया है लेकिन उम्मीद है इस स्कूटर में फुल-एलईडी हेडलाइट लगा होगा। इसके अलावा इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक भी नज़र आ रहा है। सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीबीएस या एबीएस से भी लैस किया जाएगा।

इसके अलावा स्कूटर में स्प्लिट-स्टाइल एलईडी टेल लाइट और बैक लिट स्विच गियर भी लगा होगा। ये फीचर्स बजाज की मोटरसाइकिल रेंज में देखने को मिलता है। इस स्कूटर में सर्कुलर शेप इंस्ट्रूमेंट और फुली डिजिटल डिस्प्ले भी लगा होगा। साथ ही इसमें स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए अंडर-सीट यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।Bajaj Urbanite Spy 1

लीक हुई तस्वीरों में कंवेन्शनल एग्जहॉस्ट भी नज़र आ रहा है। इस स्कूटर को 2019 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही Bajaj Urbanite के पेट्रोल वेरिएंट को भी 2019 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

[Image source: Instagram.com]

Electric Scooter की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी