Bajaj V15 का प्रोडक्शन बंद, भारत में नहीं होगी बिक्री

11/07/2019 - 13:03 | ,  ,  ,   | Suvasit

खराब सेल्स परफॉर्मेंस की वजह से Bajaj V15 का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। अब ये बाइक भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया है।

Bajaj V15 Headlight

खबर ये भी है कि कंपनी जल्द ही Bajaj V12 को रिलॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक ये बाइक कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है और दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 66,739 रुपये है।

इंजन स्पेसिफिकेशन और अन्य खूबियां

कंपनी ने Bajaj V15 को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। ये बाइक अपने स्टैंडर्ड मॉडल से 1 PS ज्यादा पावर देती थी। इसमें 149.53 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, SOHC, 2-वॉल्व DTS-i इंजन लगा था जो 13 PS का अधिकतम पावर और 13Nm का टॉर्क देता था। इस बाइक को एबीएस से लैस नहीं किया गया था। बाइक में 240mm डिस्क और 130mm ड्रम ब्रेक लगा था।

Bajaj V15 Cockpit

जल्द ही कंपनी Bajaj V12 को नए अवतार में लॉन्च करेगी। बाइक के नए मॉडल को सीबीएस और नए BS-VI इंजन से लैस किया जाएगा। कंपनी बजाज पल्सर के 125 सीसी वेरिएंट पर भी काम कर रही है।

इंजन स्पेसिफिकेशन - Bajaj V12

Bajaj V12 में 124.5 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वॉल्व DTS-i इंजन का इस्तेमाल होता था। ये इंजन 10.7 PS का पावर और 10.9Nm का टॉर्क देता है। पुराने मॉडल की तरह ही बाइक में 30mm कन्वेंशनल फ्रंट फोर्क और नाइट्रॉक्स ट्विन रियर शॉक लगा होगा। दोनों ही व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक लगा होगा।

बजाज ऑटो ने गुपचुप तरीके से Bajaj CT110 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। ये बाइक दो वेरिएंट - किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट में उपलब्ध होगी। बाइक के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 37,997 रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 44,352 रुपये रखी गई है। Bajaj CT110 का मुकाबला एंट्री-लेवल Hero HF Deluxe और TVS Sport जैसी मोटरसाइकिल से है।

Bajaj V15 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी