BattRE BattMobile इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कई खूबियों से है लैस

06/06/2019 - 15:22 | ,  ,   | Suvasit

जयपुर की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी BattRE इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने भारत में अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है। BattRE BattMobile एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 63,555 रुपये रखी गई है।Battre Battmobile

BattRE BattMobile की स्टाइलिंग पर नज़र डालें तो इसमें फुल एलईडी हेडलाइट लगाया गया है जो इसे काफी आकर्षक बना रहा है। ब्लिंकर्स और टेललैंप में भी एलईडी यूनिट लगाई गई है। हेडलाइट को राउंड शेप दिया गया है जो इस स्कूटर को रेट्रो लुक दे रहा है।

फ्रंट एप्रन के ऊपर ब्लैक-फ्लाई स्कीन लगाया गया है। इसके अलावा स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी लगा है। इस स्कूटर में की-लेस इग्निशन, एंटी-थेफ्ट अलार्म और यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें अंडर सीट स्टोरेज की भी सुविधा दी गई है।

स्पेसिफिकेशन

BattRE BattMobile में एक 48V 30 Ah Lithium iron phosphate बैटरी लगाई गई है जो BLDC मोटर को पावर देता है। 110V-220V 6Amp चार्जर के ज़रिए चार्ज करने में इस स्कूटर को 4 घंटे का समय लगता है। बैटरी पैक फुल चार्ज हो जाने पर ये खुद ऑटो कट-ऑफ हो जाता है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस बैटरी की लाइफ 2,000 साइकिल है। कंपनी ने फिलहाल कोई चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था नहीं की है। फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर 90 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकता है।Battre Battmobile Front

ये स्कूटर पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 10-इंच का एलॉय व्हील लगा है जिसमें 90/100 सेक्शन ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसमें हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर लगे हैं। ग्राउंट क्लियरेंस करीब 150mm का है।

Electric Scooter की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी