12,00 यूनिट के पार हुई Benelli Imperiale 400 की बुकिंग, डिलेवरी स्टार्ट

30/10/2019 - 19:38 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हाल ही में लॉन्च हुई Benelli Imperiale 400 की बुकिंग शुरू है और अब इंडियन ऑटो ब्लाग इस खबर की पूष्टि करता बै कि बाइक की बुकिंग 1,200 यूनिट पार हो गई है। कंपनी ने सितंबर में इस बाइक की बुकिंग की शुरू की थी और अक्टूबर में लॉन्च किया था। इसकी शो-रूम प्राइस INR2.69 लाख रूपए तय की है।

Benelli Imperiale 400 Press Image Headlight

बेनेली ने Benelli Imperiale 400 की डिलेवरी शुरू कर दी है। कंपनी को भारत में  इम्पीरियल 400 के साथ बड़े एडिशन की सफलता की उम्मीद की है। फिलहाल भारत में इस सेगमेंट रॉयल एनफील्ड का वर्चस्व है, जबकि जावा फोर्टी-टू, जावा क्लासिक इस बाइक की भारत में प्रमुख प्रतिद्वंदी है।

पावर और इक्वीमेंट

बेनेली इंडिया ने बजट के अनुकूल हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स जैसे फ्रंट में 41 मिमी पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे की तरफ एडजस्टेबल डुअल स्प्रिंग्स, हैलोजन हेडलाइट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है। कंपनी ने सेफ्टी के मोर्चे पर कोई समझौता नहीं किया है, और इंपीरियल 400 के व्हील डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल ABS से लैस है।

इम्पीरियल 400 में BS-IV कंप्लेंट 373.5cc के सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, SOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ है, जो 5,500 आरपीएम पर 21 पीएस पावर और 4,500 पर 29 एनएम का अधिकतम टॉर्क को प्रोड्यूज करता है। इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

बुकिंग राशि 4 हजार

ग्राहक इम्पीरियल 400 की बुकिंग अब भी कंपनी की वेबसाइट पर या डीलरशिप पर 4 हजार रूपए अग्रिम राशि देकर कर सकते हैं। इम्पीरियल 400 तीन कलर ऑप्शन- रेड, सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध है। कंपनी 2020 के प्रारंभ में BS-VI एडिशन की डिलेवरी शुरू कर देगी। बाइक तीन साल/असीमित-किलोमीटर की वारंटी के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

Benelli Imperiale 400 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी