Benelli Imperiale 400 की प्राइस में पहली बार वृद्धि, जानें डिटेल [वीडियो़]

05/02/2020 - 08:54 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

बेनेली इंडिया (Benelli India) ने पहली बार अपनी बाइक Benelli Imperiale 400 की प्राइस को अपडेट किया है। अब ग्राहकों के लिए ये रेट्रो स्टाइल बाइक 1,79,500 (एक्स-शोरूम) रूपए में उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि बाइक की लागत बढ़ गई है, जिसके कारण प्राइस में वृद्दि करनी पड़ी है। पहले भारत में Benelli Imperiale 400 को 1.69 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए में लॉन्च लॉन्च किया गया था।

Benelli Imperiale 400 Deliveries Start D283

हालांकि अभी बाइक को बीएस6 में अपडेट किया जाना बाकी है। इसल लिहाज अपडेट होने के बाद और भी वृद्धि देखी जा सकती है। लॉन्च होने के बाद Benelli Imperiale 400 को भारतीय बाजार में काफी अच्छा फीडबैक मिला था और इस टू-व्हीलर ब्रांड को 12 जनवरी 2020 तक 6,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई है। बेनेली इंडिया रेड, ब्लैक और सिल्वर के तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

फीचर और फीचर्स

Benelli Imperiale 400 Launched In India 59d6

भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के अलावा Benelli Imperiale 400 की प्रमुख कंपटीटर जावा रेंज की बाइक भी है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स प्रीलोड-एडजस्टेबल डुअल रियर स्प्रिंग्स का इस्तेमाल किया गया हैं। एंकरिंग पावर में दोनों व्हील को डिस्क ब्रेक मिल रहा है, जबकि सेफ्टी नेट में ड्यूल चैनल ABS से लैस की गई है।

संबंधित खबरः टॉप 5 अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरः Bajaj Chetak से लेकर TVS Creon तक

कंपनी इसके लिए स्टैडर्ड के रूप में तीन साल/अनलिमिटेड-किलोमीटर की वारंटी पेश कर रही है। कंपनी सर्विस और मेंटनेंस के लिए भी प्रतिबद्ध है। बाइक के अन्य स्पेसिफिकेशन में हैलोजन हेडलाइट, ट्रेडिशनल ब्लिंकर और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल हैं।

मैकेनिकल ऑप्शन

मैकेनिकल में बाइक को बीएसल4 कंप्लेंट के 373.5 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, SOHC मोटर फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलाजी के साथ लैस किया गया है, जो कि 5,500rpm पर 21 PS का पीक पावर और 4,500 rpm पर 29 Nm का मैकेसिमम टॉर्क जेनरेट करता है। अभी बेनेली इंडिया की ओर बीएस6 की अपडेट की डिटेल जारी किया जाना बाकी है। इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

संबंधित खबरः कंपेयर: Benelli Imperiale 400, Royal Enfield Classic 350 और Jawa Classic

इस चाइनीज स्वामित्व वाले इटेलियन-ब्रांड ने इटली में आयोजित हुए EICMA मोटरसाइकिल शो में अपनी 2020 रेंज का अनावरण किया था। ये बाइक्स में भारत में एन्ट्री मारने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी इसकी लॉन्च डिटेल सामने नहीं आ सकी है। इंडिया बाउंड 2020 बेनेली बाइक्स की लिस्ट में 302S और TRK 502 रेंज शामिल हैं।

Benelli Imperiale 400 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी