Benelli Imperiale 400 भारत में हुई लॉन्च, Royal Enfield Classic 350 से मुकाबला

22/10/2019 - 14:50 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

बेनेली इंडिया ने भारत में अपनी शानदार बाइक Benelli Imperiale 400 को लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक की शो-रूम प्राइस 1.69 लाख रूपए रखी गई है और इसका भारत में सीधा मुकाबला Royal Enfield Classic 350 (INR 1.54 lakh) से है। इसके अलावा यह बाइक भारत की सड़कों पर जावा मोटरसाइकिलों को भी टक्कर देती नज़र आएगी।

Benelli Imperiale 400 Launched In India 59d6

कंपनी ने बाइक की लॉचिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और ग्राहक कंपनी की डीलरशिप या फिर ऑनलाइन माद्यम से 4,000 रूपए की राशि देकर बुक करवा सकते हैं। फिलहाल बेनेली इम्पीरियल 400 रेड, सिल्वर और ब्लैक के तीन ऑप्शन में उपलब्ध है।

दो साल वारंटी की पेशकश

Benelli Imperiale 400 Press Shot Front Right Quart

बेनेली इंडिया ने स्पष्ट किया है कि वह इंपीरियल 400 की खरीद पर 'तीन साल/अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है। कंपनी 2 साल की सर्विस की सुविधा भी दे रही है। इसके अलावा एक साल तक मेंटनेंस की सुविधा भी मिलेगी।

कंपनी जल्द ही BS-VI नार्म्स के मॉडल की शुरूआत कर सकता है। इंपीरियल 400 एक डबल-क्रेडल फ्रेम के आसपास बनाया गया है। मोटरसाइकिल में 41 मिमी का टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल डुअल रियर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। रेट्रो स्टाइल के लिए फ्रंट हेडलाइट और फ्यूल टैंक शामिल हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

Benelli Imperiale 400 3
 

Benelli Imperiale 400 के परफार्मेंस की बात करें तो यह BS-IV कंप्लेंट के 373.5 cc, सिंगल-सिलिंडर, फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, SOHC इंजन इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन से लैस है, जो 5,500pm पर 21 PS की मैक्सिमम पावर और 4,500rpm पर 29nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।

एंकरिंग विभाग में दो-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे सिंगल-पिस्टन कॉलिपर के साथ 240 मिमी डिस्क शामिल है। ब्रेकिंग सेटअप एक दोहरे चैनल ABS द्वारा संचालित होता है। बाइक का व्हील 19-इंच फ्रंट/18-इंच रियर है।

Benelli Imperiale 400 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी