2019 BMW X5 ने दी भारत में दस्तक, सचिन तेंदुलकर ने किया लॉन्च

17/05/2019 - 10:04 | ,  ,  ,  ,  ,   | Suvasit

2019 BMW X5 ने भारतीय बाज़ार में दस्तक दे दी है। इस लग्ज़री एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 72.99 लाख रुपये से लेकर 82.40 लाख रुपये के बीच रखी गई है। ये बीएमडब्ल्यू एक्स 5 का चौथा जेनेरेशन है जिसे CLAR प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। लॉन्च के मौके पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मशहूर शख्सियत सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे।

डिजाइन

2019 BMW X5 को अपडेट किया गया है। अब ये पहले से ज्या मॉडर्न नज़र आ रही है। इंटीरियर में भी कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इस एसयूवी में कंपनी का सिग्नेचर किडनी ग्रिल लगाया गया है जो दिखने में पहले से ज्यादा बड़ा नज़र आता है। नई एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, बोल्ड बंपर, बड़े एयर-वेंट्स और नया एलईडी फॉग लैंप जैसी खूबियों को भी शामिल किया गया है। साइड प्रोफाइल पर नज़र डालने पर पिछले मॉडल की झलक मिलती है। रियर एंड पर भी काम किया गया है और यहां स्टाइलिश रैप-अराउंड एलईडी टेल-लाइट और बोल्ड बंपर लगे हैं।

डायमेंशन और इंटीरियर

Bmw X5 Front Look
फ्रंट से कुछ ऐसी दिखती है एक्स 5

डायमेंशन के मामले में भी 2019 BMW X5 पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी है। इसकी वजह से केबिन में स्पेस बढ़ गया है। इसमें 40:20:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट की सुविधा है। सीट फोल्ड करने पर बूट स्पेस 650 लीटर से बढ़कर 1,870 लीटर का हो जाता है। डैशबोर्ड में 12.3-इंच डिजिटल स्क्रीन और ऑल-डिजिटल पैनल लगा है। इंफोटेनमेंट यूनिट को भी अपग्रेड किया गया है। X5 में पार्किंग असिस्टेंट प्लस फंक्शन भी दिया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Bmw X5 Front Grill
कंपनी का सिग्नेचर किडनी ग्रिल

ये लग्ज़री एसयूवी दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें एक 3.0-लीटर, 6-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 340 hp का पावर और 450Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। दूसरी तरफ xDrive30d में 3.0-लीटर, 6-सिलिंडर, टर्बो डीज़ल इंजन लगा है जो 265 hp का अधिकतम पावर और 620Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव से लैस किया गया है।

Bmw X5 Interior
बीएमडब्ल्यू एक्स 5 - इंटीरियर

कार के लॉन्च के मौके पर मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। सचिन खुद इस एसयूवी को ड्राइव कर स्टेज पर आए। सचिन बीएमडब्ल्यू की कारों के शौक़ीन हैं। उन्होंने खुद इस एसयूवी की खूबियां मीडिया को बताईं।

Bmw X5 Boot Space
बीएमजब्ल्यू एक्स 5 - बूट स्पेस

2019 BMW X5 - कीमत (एक्स-शोरूम)

xDrive30d Sport - 72.90 लाख रुपये
xDrive30d xLine - 82.40 लाख रुपये
xDrive40i M Sport - 82.40 लाख रुपये

BMW की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी