नए इंजन और 10-स्पीड एटी के साथ Ford Endeavour बीएस6 भारत में लॉन्च

25/02/2020 - 15:56 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

फोर्ड इंडिया (Ford India) ने भारत में 2020 Ford Endeavour बीएस6 को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरूआती प्राइस 29.55 लाख रूपए है और इसे नया बीएस6 2.0 लीटर  EcoDiesel इंजन और 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन प्राप्त हुआ है। कार को सिंगल-टर्बो और ट्विन-टर्बो एडिशन में बनाया गया है, लेकिन भारत को केवल पहले वाला एडिशन मिल रहा है, क्योंकि बाद वाला बहुत महंगा है।

Bs Vi 2020 Ford Endeavour With Led Headlamps C573

नई Ford Endeavour सिंगल-टर्बो एडिशन हमारे बाजार में बेची जाती है और यह मिड आकार की एसयूवी 170 पीएस के पीक पावर पर 420 एनएम का पीक टॉर्क का जेनरेट करती है। कार को नए इंजन और ट्रांसमिशन के साथ, ऑल-एलईडी हेडलैंप भी प्राप्त हुआ है।

ये इंजन हुआ बंद

Bs Vi 2020 Ford Endeavour Interior 4af3

कंपनी ने 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर और 3.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पांच-सिलेंडर बीएस-4 डीजल इंजन इंजन को बंद कर दिया है। बीएस6 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर डीजल इंजन के टॉर्क में 20% का सुधार किया गया है और नोइज में 4-डेसिबल की कमी आई है।

संबंधित खबरः Ford Endeavour भी होगी बीएस6 में अपडेट, स्पेसिफिकेशन से हटा पर्दा

बता दें कि नई Ford Endeavour भारत में एकमात्र मिड-साइज़ SUV है जिसे 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा रहा है और काफी शॉर्प व स्मूथ एक्सिलरेशन फीडबैक देता है। बीएस6 एडिशन का माइलेज 13.9 किमी/लीटर (2WD)  और 12.4 किमी/लीटर(4WD) है। कंपनी ने माइलेज में 14% तक का सुधार होने का दावा किया है।

फीचर्स और अपडेट

Bs Vi 2020 Ford Endeavour Panoramic Sunroof 50a7

एसयूवी के ऑल-एलईडी हैडलैंप्स को ऑल-न्यू स्क्वायर लैंप क्लस्टर में रखा गया है और बेहतर नाइट-टाइम विजिबिलिटी के लिए 20% तक लाइटिंग दिया गया है। कार टाइटेनियम और टाइटेनियम + के दो इक्वीपमेंट लाइन में उपलब्ध है। नया मॉडल डायमंड व्हाइट, एब्सोल्यूट ब्लैक और डिफ्यूज सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि आउटगोइंग मॉडल मॉन्डस्ट सिल्वर और सनसेट रेड कलर में पेश किया गया था।

संबंधित खबरः Ford Endeavour की सेल्स में 14% की ग्रोथ, Toyota Fortuner से तेज हुआ कंपटीशन

2020 Ford Endeavour की प्राइस 29.55-33.25 लाख रूपए से शुरू है जो केवल 30 अप्रैल 2020 तक प्रभावी हैं। इसके बाद करीब 70,000 तक बढ़ सकती है। ऐसे में अगर ग्राहक कार की बुकिंग 30 अप्रैल 2020 के पहले करा लेते हैं तो बढ़ी कीमतों के बाद भी उन्हें लाभ होगा। नीचे आप कार की प्राइस देख सकते हैं..

Bs Vi Ford Endeavour Vs Bs Iv Ford Endeavour Price

Ford India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी