Bajaj Dominar 400 बीएस6 डीलरशिप पर दिखी, जल्द हो सकती है लॉन्च

25/02/2020 - 10:42 | | Deepak Pandey

हाल ही में नई Bajaj Dominar 400 की प्राइस सामने आई हैं और लेटेस्ट अपडेट ये है कि नई बाइक डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। इससे स्पष्ट है कि बाइक जल्द ही लॉव्च हो सकती है। बीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 मॉडल करीब 1,749 रूपए ही महंगी हो सकती है।

Bs Vi Bajaj Dominar 400 Front Three Quarters Left

नई डोमिनार में की के गए अपडेट की बात करें तो इसमें बहुत ज्यादा कॉस्मेटिक अपडेट नहीं किए गए हैं, क्योंकि डोमिनार 400 को पहले ही अप्रैल 2019 में बड़ा अपडेट मिला चुका है और इसमें कई नए इक्वीपमेंट जोड़े चुके हैं। इसलिए बहुत ज्यादा अपडेट मिलने की उम्मीद नहीं है।

पहले ही मिल चुका है अपडेट

Bs Vi Bajaj Dominar 400 Rear 3e44

बाइक को अप्रैल 2019 में 43 मिमी USD फ्रंट फोर्क्स, ज्यादा पावर के लिए अपडेट इंजन, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्विन-बैरल एक्जास्ट प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा बाइक को बेहतर ब्रेकिंग के लिए रेडियल कैलिपर, अपग्रेड एलईडी टेललैंप और बेहतर रियरव्यू मिरर मिले हैं।

संबंधित खबरः 2019 Bajaj Dominar 400 की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान

उपर्युक्त अपडेट मिलने के कारण बाइक पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर हो गई है। इसलिए माना जा सकता है कि बाइक को बहुत ज्यादा अपडेट प्राप्त नहीं होंगे। बाइक अरोरा ग्रीन' और 'वाइन ब्लैक' के दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, लिहाजा एक नया कलर प्राप्त हो सकता है।

पावर आउटपुट

थोड़ा बहुत अपडेट इंजन में देखें जा सकते हैं और 73.3cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन को ग्रीनर और क्लीनर बनाने के लिए कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इंजन पहले की तरह ही 8,650 आरपीएम पर 40 पीएस और 7,000 आरपीएम  पर 35 एनएम टॉर्क प्रोड्यूज करने की उम्मीद है। 6-स्पीड गियरबॉक्स भी पहले ही तरह होने की उम्मीद है।

संबंधित खबरः अगले महीनें Bajaj Dominar 250 होगी लॉन्च, हुई पूष्टि

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने देश भर में विभिन्न डीलरशिप्स पर पहले ही 1,000-5,000 रूपए की टोकन राशि के साथ बीएस6 बजाज डोमिनार 400 के लिए प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा अगले कुछ दिनों में हो सकती है।

फीचर स्टोरी