Bajaj Pulsar 180 और Bajaj Pulsar 220 बीएस6 स्पेसिफिकेशन लीक

16/03/2020 - 08:51 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हाल ही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की बाइक्स के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए हैं, जिसके कारण Bajaj Pulsar 180 और Bajaj Pulsar 220 बीएस6 के स्पेसिफिकेशन पता चला है। कंपनी जल्द ही इन दोनों बाइक्स को मार्केट में उतार सकती है। इंजन में अपडेट के अलावा बाइक्स को कई डिजाइन अपडेट भी मिल सकते हैं।

Bajaj Pulsar 220f Volcanic Red Right Side Ffc7

इसके पहले बजाज ऑटो ने बजाज डोमिनार 250 को भारत में लॉन्च किया है, जिस की शोरूम प्राइस 1.60 लाख दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। डोमिनार रेंज में कंपनी की यह बाइक पहली 250 सीसी सेगमेंट है। इसके अलावा कंपनी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

Bajaj Pulsar 180 स्पेसिफिकेशन

Bs Vi Bajaj Pulsar 180 Specs 29c9

लीक डिटेल के मुताबिक पल्सर 180 को पावर देन के लिए बीएस4 मॉडल की तरह ही 178.6 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इस इंजन में SOHC सेटअप है और यह Bajaj Auto की पेटेंट DTS-i तकनीक के साथ आता है। बीएस4 मॉडल में यह इंजन 8,500 rpm पर 12.5 kW या 17.02 PS की अधिकतम पावर और 6500 rpm पर 14.22 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

संबंधित खबरः लॉन्च से पहले Bajaj Avenger 160 Street बीएस6 के स्पेसिफिकेशन लीक

इस तरह बजाज ऑटो ने बीएस6 पल्सर 180 में पावर आउटपुट को न बदलने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि टॉर्क आउटपुट के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो इसके लुक को बेहतर बनाने वाले सभी पार्ट जारी रहेंगे और पहले की तरह ही फीचर्स का एक सेट जारी रहेगा, जबकि प्राइस 1.07 लाख (एक्स-शोरूम) यानि 11,500 रूपए महंगी हो सकती है।

Bajaj Pulsar 220 स्पेसिफिकेशन

Bs Vi Bajaj Pulsar 220 Specs A938

लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक बजाज पल्सर 220 में पहले की तरह ही मैक्सिमम पावर होगी। पल्सर 220 बीएस4 एडिशन के ही 220 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 8,500 आरपीएम पर 15.39 किलोवाट या 20.93 पीएस को प्रोड्यूज करती है। इसी इंजन का इस्तेमाल बीएस6 पल्सर 220 में किया जाएगा।

संबंधित खबरः बजाज ने लॉन्च की नई Bajaj Dominar 250, प्राइस 1.60 लाख रूपए

हालांकि इसकी मैक्सिमम पावर 15 kW या 20 PS  होगी, जो कि लगभग 0.39 kW या 0.93 PS कम है। यह मामूली गिरावट राइडिंग एक्सपीरिएंस को प्रभावित नहीं करती है। बाइक का डिजाइन, स्टाइलिंग, साइकिल पार्ट्स और फीचर्स में पिछले मॉडल की तरह होगी, जबकि प्राइस 9,000 रूपए ज्यादा यानि 1,16,262 (एक्स-शोरूम, पुणे) होगी।

Bajaj Pulsar की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी