1.24 लाख रूपए होगी Bajaj Pulsar NS200 बीएस6 की प्राइस

11/02/2020 - 09:11 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) बहुत जल्द ही Bajaj Pulsar NS200 को अधिकारिक तौर पर मार्केट में उतारने वाली है। कहा जा रहा है कि नई बाइक की प्राइस 1.24 लाख रूपए होगी। इस तरह अपडेट की गई बाइक 10,000 रूपए ज्यादा महंगी होगी। हालांकि प्राइस की पूष्टि कंपनी की ओर अधिकारिक तौर पर नहीं की है, लेकिन जल्द ही हो सकती है।

Bajaj Pulsar Ns200 Special Edition Right Front Qua

खबर के मुताबिक बजाज पल्सर NS200 को आल-एलईडी हेडलाइट और नए कलर ऑप्शन भी प्राप्त होगें। अभी तक सिर्फ वाइल्ड रेड, ग्रेफाइट ब्लैक और मिराज वाइट कलर में उपलब्ध सिग्नेवर येलो कलर भी प्राप्त कर सकती है। साल 2012 में पल्सर एनएस200 को येलो कलर में लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया।

मैकेनिकल ऑप्शन

Bajaj Pulsar Ns200 Special Edition Tank C68b

इंजन ऑप्शन में पल्सर NS200 में ट्रिपल-स्पार्क टेक्नोलॉजी के साथ फ्यूल-इंजेक्टेड 199.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, 4-वॉल्व मोटर दी जाएगी। यह इंजन 9,750 आरपीएम पर 18 किलोवाट या 24.5 पीएस की मैक्सिमम पावर और 8,000 आरपीएम पर 18.6 एनएम का पीक टॉर्क देता है।

संबंधित खबरः Bajaj Chetak Electric को प्राप्त हुई 2,000 यूनिट की बुकिंग

वर्तमान कार्बोरेटर एडिशन में यह इंजन 9,500 आरपीएम पर 17.28 किलोवाट या 23.5 पीएस पीक पावर और 8,000 आरपीएम पर 18.3 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। अपडेट के बाद फ्यूल ईंधन इंजेक्शन सिस्टम, उत्प्रेरक कनवर्टर और O2 सेंसर की सुविधा होगी।

ब्रेकिंग अपडेट

Bajaj Pulsar Ns200 Special Edition Rear Panel And

पल्सर एनएस200 में 280mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर डिस्क दिया गया है। यह बाइक सिंगल चैनल एबीएस से लैस है। सिंगल-चैनल ABS के साथ पेटल-टाइप डिस्क ब्रेक द्वारा ब्रेकिंग को भी कंट्रोल किया जाएगा। अपडेट पल्सर NS200 पर संस्पेंशन में फ्रंट में जनरल ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक और रियर में मोनो-शॉक द्वारा संचालित किया जाएगा।

संबंधित खबरः Bajaj CT 100 और Bajaj Platina बीएस6 और नए फीचर के साथ लॉन्च

सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। अपडेट के बाद इसमें भी काफी बदलाव देखा जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में बीएस6 इंजन के साथ CT100 और प्लेटिना 100 को पहले ही अपडेट कर चुकी है।

नोट: तस्वीरें केवल प्रतीकात्मक हैं.

Bajaj Pulsar NS200 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी