Hero Pleasure+ 110 FI बीएस6 भारत में लॉन्च, प्राइस और फीचर जानें

29/01/2020 - 23:48 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने सेल्फ-स्टार्ट शीट व्हील एडिशन के बीएस6 कंप्लेंट स्कूटर Pleasure + 110 FI को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 54,800 रूपए हैं, जबकि सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट की प्राइस 56,800 रूपए है। इस नए स्कूटर को राजस्थान के जयपुर में कंपनी के सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) में डिजाइन और डेवलप किया गया है।

Bs Vi Hero Pleasure 110 Fi Front Right Quarter 7ee

नई Hero Pleasure + 110 में एडवांस XSens टेक्नोलॉजी के साथ प्रोग्राम्ड FI का इस्तेमाल किया गया है, जिसके माध्यम से कंपनी एक्सिलेटर और फ्यूल इकोनमी में सुधार करने का दावा कर रही है। कंपनी ने माइलेज में 10 प्रतिशत के सुधार होने का दावा करती है।

फीचर स्टाइलिंग और पावर

Bs Vi Hero Pleasure 110 Fi Front 5442

स्कूटर पर स्टाइलिंग क्यू में हेडलाइट, साइड एक्सेंट और एक क्रोम 3 डी लोगो के लिए क्रोम सराउंड शामिल हैं। स्कूटर को मैट ग्रीन, मैट रेड, मैट एक्सिस ग्रे, ग्लॉसी ब्लू, ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी व्हाइट और ग्लॉसी रेड में उपलब्ध है। नए इंजन को स्मूद ड्राइविंग और स्टार्ट के लिए भी बेहतर बताया जा रहा है।

संबंधित खबरः Hero Electric करेगी INR 700 करोड़ का निवेश, मिलेगी हजारों को नौकरी

स्कूटर 110 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन से 7,000 आरपीएम के पीक पावर पर 8बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 8.7एनएम का पीक टॉर्क देती है। एंकरिंग पावर में स्टैंडर्ड के रूप में दोनों व्हील पर ड्रम ब्रेक के साथ है जबकि स्कूटर को डिस्क ब्रेक ऑप्शन के साथ उपलब्ध नहीं है।

और भी मॉडल हो अपडेट

Bs Vi Hero Pleasure 110 Fi Front Left Quarter 9a2d

हमें उम्मीद है कि Maestro Edge 125 भी बहुत जल्द बीएस6  अपग्रेड प्राप्त कर सकता है। हीरो मोटोकॉर्प के 125 सीसी स्कूटर में पहले से ही फ्यूल इंजेक्शन से लैस मोटर है, जबकि बीएस6 पैशन प्रो बाइक भी आ सकती है। कंपनी जल्द ही अपने कई और प्रोडक्ट को बीएस6 में अपडेट कर रही है।

Hero MotoCorp की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी