Honda Activa 125: होंडा का पहला बीएस-6 प्रोडक्ट लॉन्च, प्राइस 67,490 से स्टार्ट

11/09/2019 - 13:58 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय मार्केट में अपने पहले बीएस-6 प्रोडक्ट Honda Activa 125 को लॉन्च कर दिया है। यह नया अपडेट स्कूटर अब र्गाहकों के लिए 67,490 से लेकर 74,490 रूपए की शो-रूम प्राइस में उपलब्ध है। कंपनी ने नई Honda Activa 125 को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिती में लॉन्च किया।

Bs Vi Honda Activa Launched In India Feature Image

नई बीएस-6 एक्टिवा 125 तीन वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन- पर्ल प्रीमियम व्हाइट, हैवी ग्रे मेटालिक, मिडनाइट ब्लू मेटैलिक और रिबेल रेड मेटैलिक में उपलब्ध है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने जून के महीने में इस स्कूटर को शो-केश किया गया था।

यह भी पढ़ेः Mahindra Gusto 110, TVS Jupiter और Honda Activa 5G में कौन है सबसे बेहतर?

कंपनी स्कूटर की खरीद पर छह साल की वारंटी पैकेज (तीन साल स्टैंडर्ड + तीन साल ऑप्शनल) ऑफर के साथ पेश कर रही है। यह नया स्कूटर पिछले मॉडल की तुलना में 13 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देता है। स्कूटर को आइडलिंग स्टॉप सिस्टम का लाभ मिल रहा है।

BS-VI Honda Activa 125- फीचर

Honda Activa 125 Bs Vi India Launch Key 1dc2

यह बीएस-6 स्कूटर एलईडी हेडलाइट के साथ एक सिगनेचर एलईडी बेस लैंप से लैस है। यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में 36mm लंबा, 3mm चौड़ा और 19mm उंचा है। हालाँकि, व्हीलबेस 1,260mm ही है। इसमें एक स्पीडोमीटर यूनिट यूनिट भी लगी हुई है।

यह भी पढ़ेः 6 महीनों में सबसे कम रही मोटरसाइकिल की बिक्री, Hero फिर भी नम्बर 1

इसके अलावा फर्स्ट क्लास की सेफ्टी सिस्टम है, जो कि स्कूटर को साइड-स्टैंड के साथ शुरू करने से रोकती है। अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एक हाल्फ-डिजिटल डिस्प्ले है। डिजिटल स्क्रीन में ओडोमीटर, सर्विस इंडीकेटरे और एक घड़ी दिखाई देती है।

BS-VI Honda Activa 125- पावर डिपार्टमेंट

Honda Activa 125 Bs Vi India Launch Front Disc Bra

पावर डिपार्टमेंट में Honda Activa 125 एक 124 सीसी सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जो 6,500 आरपीएम पर 6.10 kW (8.29 PS) पीक पावर को पंप करता है, जबकि बीएस-6 एडिशन कार्बोरेटर सिस्टम से लैस है और यह 6.35 kW (8.63 PS) के साथ थोड़ा अधिक पावर जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ेः IAB एक्सक्लूसिव: Honda Activa 125 बीएस-6 सितम्बर में ही होगी लॉन्च

ब्रेकिंग डिपार्टमेंट में स्टैंडडर्ड के रूप में ड्रम ब्रेक की सुविधा है, लेकिन हाई एडिशन पर एक फ्रंट डिस्क उपलब्ध है। सेफ्टी नेट में एक जोइंट ब्रेकिंग सिस्टम शामिल है।

Honda Activa 125 BS-VI की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी