नए कलर के साथ बीएस6 KTM 250 Duke 4,000 रूपए होगी महंगी

23/01/2020 - 21:04 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

केटीएम इंडिया (KTM India) अपनी बाइक KTM 250 Duke को बीएस6 में अपडेट कर रही है। हाल ही में इस नई बाइक की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें इसके नए कलर का पता चला है। इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीएस6 KTM 250 Duke लॉन्च होने पर करीब 4,00 रूपए तक मंहगी हो सकती है।

Bs Vi Ktm 250 Duke Silver Black Colour B585

रिपोर्ट के मुताबिक बीएस6 KTM 250 ड्यूक ब्लैक/ऑरेंज, सिल्वर/ऑरेंज और सिल्वर/ब्लैक के तीन नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जबकि ऑरेंज कलर की ट्रेलिस फ्रेम स्टैंडर्ड होगी। हालांकि हम प्रीमियम केटीएम 390 ड्यूक में टीएफटी कंसोल को देखना पसंद करेंगे, जबकि कंपनी बाइक में स्लिपर क्लच और हलोजन हेडलैंप को फिट करना जारी रखेगी।

यह भी पढ़ेः KTM RC 390, 390 Duke और 250 Duke बीएस6 जनवरी में होगी लॉन्च?

हम नई KTM 250 Duke के साथ उम्मीद करते हैं कि यह भी जल्द ही भारत में लॉन्च होगी। कंपनी ने हाल ही में अपने 390 ड्यूक की एडवेंचर को भी लॉन्च किया है, जबकि ड्यूक 250 एडवेंचर को भी जल्द ही भारत में उतार सकती है। एडवेंचर मूलरूप से 250 Duke पर बेस्ड होगी।

पावर प्रोडक्शन

Bs Vi Ktm 250 Duke Black Grey Orange Colour 2876

KTM 250 ड्यूक 248.8 cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 22 kW (30 PS) की पावर और 34 Nm का टार्क (बीएस6 अवतार में) जेनरेट करती है। गियरबॉक्स 6-स्पीड यूनिट के साथ है, जबकि बाइक में चार-पिस्टन रेडियली माउंटेड कैलिपर के साथ 300 मिमी डिस्क और रियर में सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर के साथ 230 मिमी डिस्क है।

यह भी पढ़ेः आखिरकार भारत में नई KTM 390 Adventure हुई लॉन्च, प्राइस और फीचर जानें

इसके विपरीत बीएस4 मॉडल 30 PS की पॉवर पर 24 Nm का टार्क जेनरेट करती है। कंपनी अपने पुणे प्लांट में नई 250 ड्यूक का प्रोडक्शषन करेगी। इसके अलावा यहीं से प्रोड्यूज हुई बाइक का एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। बाइक का ग्राउंडक्लीयरेंस 185 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और कुल वजन 146 किलो है।

 [Source: BikeDekho और RushLane]

KTM 250 Duke की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी