लॉन्च से पहले नई KTM 390 Duke बीएस6 की प्राइस (मुंबई) डिटेल

25/01/2020 - 21:40 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

केटीएम इंडिया (KTM India) ने इंडियन ऑटो ब्लॉग से अपनी नई बाइक KTM 390 Duke के बीएस6 के लिए प्राइस लिस्ट शेयर किया है। इस लिस्ट के मुताबिक नई KTM 390 Duke 2,25,353 (एक्स-शोरूम मुंबई) की प्राइस में उपलब्ध होगा। इस तरह आरटीओ फीस, लॉजिस्टिक्स और इंश्योरेंस (1 + 5 साल) के साथ बाइक की ऑन रोड प्राइस (मुंबई) 3,06,631 रूपए तक जाएगी।

Bs Vi Ktm 390 Duke Left Side B2cb

इसके अलावा हमनें आपको पहले ही बताया है, केटीएम की बीएस6 मोटरसाइकिल डीलरशिप पर आने लगी हैं और ऐसे में यह स्पष्ट है कि इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद बहुत ही जल्द है। नई ड्यूक डिजाइन में बीएस4 मॉडल की तरह ही होना चाहिए। हालांकि, यह नई कलर स्कीम के साथ उपलब्ध होगी।

फीचर और प्राइस

Bs Vi Ktm Prices Bd52

पिछली रिपोर्ट के मुताबिक नई केटीएम 390 ड्यूक में ट्रेलिस फ्रेम के लिए ऑरेंज कलर की सुविधा होगी। दूसरी ओर इसका सब-फ्रेम कलर ऑप्शऩ या तो ब्लैक या व्हाइट कलर के साथ होगी। अपडेटेड बाइक ब्लैक एंड व्हाइट के दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकती है।

संबंधित खबरः आखिरकार भारत में नई KTM 390 Adventure हुई लॉन्च, प्राइस और फीचर जानें

बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई KTM 390 एडवेंचर में पहले से ही BS-VI कंप्लेंट इंजन है, और वही मोटर 2020 KTM 390 ड्यूक पर लगाई जाएगी। इसमें पावर और टॉर्क आउटपुट बराबर होंगे। हालांकि यह9,000rpm पर 32 kW या 43 hp की पीक पावर और 7,000 rpm पर 37nm की मैक्सिमम टॉर्क होगी । इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस होगा।

हार्डवेयर और अन्य इक्वीपमेंट

Bs Vi Ktm 390 Duke Right Side 3e2b 1

बाकी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स अनलॉक्ड हो जाएंगे और KTM 390 Duke में एंकरिंग ड्यूटी और एक स्विचेबल, ड्यूल-चैनल ABS करने के लिए क्रमशः 320 मिमी डिस्क और फ्रंट और बैक पर 230 रोटर जैसे फीचर्स पैक का इस्तेमाल किया जाना जारी रहेगा। KTM ने पैकेज से ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और लीन-सेंसिटिव सेफ्टी इलेक्ट्रॉनिक को छोड़ दिया है।

संबंधित खबरः KTM RC 390, 390 Duke और 250 Duke बीएस6 जनवरी में होगी लॉन्च?

टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और एक प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक द्वारा कंट्रोल किया जाता है। 390 ड्यूक में फुल एलईडी लाइटिंग, टीएफटी कलर डिस्प्ले और राइड-बाय-वायर फंक्शन भी है। नई 390 ड्यूक की डिलीवरी फरवरी 2020  के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है।

KTM 390 Duke की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी