KTM RC 390, 390 Duke और 250 Duke बीएस6 जनवरी में होगी लॉन्च?

18/01/2020 - 22:04 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

केटीएम इंडिया (KTM India) देश में अपने डीलरशिप को नए Husqvarna मोटरसाइकल के साथ समायोजित करने में व्यस्त है, क्योंकि फरवरी 2020 में भारतीय बाजार में Husqvarna Vitpilen 250 और Svartpilen 250 का आगमन होना है। ऐसे में भारतीय बाजार में क्वार्टर-लीटर बाइक Husqvarna के लॉन्च होने से पहले केटीएम इंडिया अपने बहु-प्रतीक्षित प्रोडक्ट KTM 390 Adventure को पेश करेगी, जो जनवरी महीने में ही लॉन्च हो सकता है।

Ktm 390 Adventure Front Three Quarter D222
KTM 390 Adventure

इंडियन ऑटो ब्लाग को मिली खबर के मुताबिक KTM RC 390, 390 Duke और 250 Duke बहुत जल्द लॉन्च किए जाएंगे जबकि अपडेटेड RC 200 और 200 Duke इस महीने के अंत तक आ जाएंगे। बताया जा रहा है कि इनका आगमन स्टेप बाई स्टेप होगा, जिसमें सबसे पहला प्रोडक्ट 250 Duke बीएस6 होगा इसके बाद 390 Duke होगी और फिर RC 390 को पेश किया जाएगा।

डिजाइन को नहीं मिलेगा ज्यादा अपडेट

Ktm 390 Adventure Eicma 2019 Taillight 04b0
KTM 390 Adventure

इसके अलावा बीएस6 200 RC और RC 200 भी जनवरी के अंत तक आ जाएगी और अंत में 125 ड्यूक और RC 125 मार्च 2020 में आने की उम्मीद है। अपडेट किए गए मॉडल्स का डिजाइन आउटगोइंग मॉडल से बहुत अलग होने की उम्मीद नहीं है। कंपनी इसके तहत बाइक की प्राइस को कम रखने का प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ेः KTM 390 Adventure की लॉन्च डेट करीब, जानिए कब होगी एन्ट्री?

हालांकि इसके बावजूद भी नए बीएस6 मॉडल की प्राइस में वृद्धि हो सकती है और हम एक्स-शोरूम टैग के साथ करीब 10,000-15,000 रुपये की बढ़ोतरी देख सकते हैं। हालांकि अभी KTM India की ओर से इसकी अधिकारिक पूष्टि होना बाकी है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में पुष्टि की थी कि जनवरी 2020 में 390 एडवेंचर आ जाएगा।

बुकिंग हो गई है शुरू

2020 Ktm 390 Adventure Orange Studio Shots Left Fr
KTM 390 Adventure

यहां बात भी ध्यान देने वाली है कि KTM India ने अभी अधिकारिक घोषणा भले नहीं की है, लेकिन मोटरसाइकिल के लिए प्री-बुकिंग पहले ही देश भर के कई डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। इससे उम्मीद है कि बाइक को बहुत जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा बाइक के सभी फीचर्स को इंटरनेशनल स्पेक मॉडल से आगे बढ़ाया जाएगा। इसे 2019 EICMA शो में भी पेश किया गया था। वास्तव में इंडियन-स्पेक मॉडल में स्टैंडर्ड के रूप में क्विक-शिफ्टर की सुविधा होगी।

KTM RC 390 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी