MG Hector का BS-VI वर्जन जनवरी 2020 में होगा लॉन्च

05/07/2019 - 16:09 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

हाल ही में MG Hector ने भारतीय बाज़ार में कदम रखा है। MG Hector की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 12.18 लाख रुपये से लेकर 16.88 लाख रुपये के बीच रखी गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस एसयूवी के BS-VI वर्जन को जनवरी, 2020 में लॉन्च किया जाएगा।

MG Hector का मुकाबला Tata Harrier, Mahindra XUV500 और Jeep Compass से है। बजट के हिसाब से देखा जाए तो इस एसयूवी का मुकाबला Hyundai Creta से भी है।

Mg Hector Launch

इंजन स्पेसिफिकेशन

MG Hector BS-IV 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और BS-IV 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इस एसयूवी के पेट्रोल इंजन को 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है। ये इंजन 143 PS का अधिकतम पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 170 PS का अधिकतम पावर और 350Nm का टॉर्क देता है। इस एसयूवी को अब तक 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

Mg Hector Unveil

16 फर्स्ट-इन-सेंगमेंट फीचर्स

- 360 डिग्री कैमरा व्यू
- फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
- 3-प्वाइंट सीटबेल्ट (पांच पैंसेंजर के लिए)
- फ्लोटिंग टर्न इंडिकेटर
- एलईडी हेडलैंप
- एलईडी फ्रंट एंड रियर फॉग लैंप
- 7-इंच कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID)
- रिक्लाइनिंग सेकेंड-रो सीट
- एंबिएंट लाइटिंग (8 कलर ऑप्शन के साथ)
- 10.4 इंजन एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- कंप्रिहेंसिव कनेक्टिविटी सूट
- प्रीमियम साउंड सिस्टम (Infinity)
- पावर टेलगेट
- 4-वे एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट
- हीटेड ORVM
- 48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी

साल 2020 में कंपनी MG Hector के 7-सीटर वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है। भारत में कंपनी की अगली पेशकश एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसे eZS नाम दिया गया है। फिलहाल, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग चल रही है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

MG की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी