बीएस6 एडिशन में लॉन्च हुई Royal Enfield Classic 350, कीमत 1,65,025 रूपए

09/01/2020 - 11:07 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत में Royal Enfield Classic 350 के बीएस6 एडिशन को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस नए एडिशन की शो-रूम प्राइस 1,65,025 रूपए तय की है। इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि यह रॉयल एनफील्ड ब्रांड का पहला बीएस6 कंप्लेंट मॉडल भी है।

Bs Vi Royal Enfield Classic 350 Stealth Black 62b5

Royal Enfield Classic 350 बीएस6 की प्राइस अपडेट होने के बाद पिछले मॉडल से 11,000 रूपए से ज्यादा महंगी है। कंपनी ने इसे दो नए शेड्स स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक के साथ-साथ गनमेटल ग्रे, सिग्नल (एयरबोर्न ब्लू और स्टॉर्म्राइडर सैंड) और क्लासिक ब्लैक ले-ओवर शेड्स में पेश किया है।

फीचर और इक्वीपमेंट

Bs Vi Royal Enfield Classic 350 Chrome 2606

बाइक में नए कलर ऑप्शन के साथ ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील भी स्टैंडर्ड के रूप में हैं। हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस में यह ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, दोनों सिरों पर रियर साइड स्प्रिंग्स और डिस्क ब्रेक के साथ है। अन्य अपडेट में इंस्ट्रूमेंट कंसोल में कुछ अपग्रेड है।

यह भी पढ़ेः बंद हुआ Royal Enfield Interceptor INT 650 और Continental GT 650 का डिस्पैच

मैकेनिकल अपग्रेड में एक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम है। कार्बोरेटर तकनीक को बीएस4 मॉडल के साथ बदला गया है। 346 सीसी इंजन के अन्य अपडेट में नया कनवर्टर, टंप्रेचर सेंसर और एक O2 सेंसर शामिल हैं, जबकि इंजन के दाईं ओर "EFI-350" बैज दिया गया है।

पावर आउटपुट और बुकिंग

Bs Vi Royal Enfield Classic 350 Signals Stormrider

हालांकि कंपनी ने अभी बीएस6 Classic 350 के पावर और टॉर्क आउटपुट रेसियो का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि ये 20.07 PS और 28 Nm से थोड़े कम होंगे। बाइक की बुकिंग इस महीने की शुरुआत में शुरू हो गई थी और जल्द ही डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।

Royal Enfield Classic 350 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी