बीएस6 एडिशन में TVS Apache RR 310 25 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें अपडेट

14/01/2020 - 13:26 | | Deepak Pandey

टीवीएस इंडिया (TVS India) TVS Apache RR 310 का बीएस6 एडिशन 25 जनवरी 2020 को भारत में लॉन्च हो सकती है। इसकी जानकारी हाल ही में लीक हुए एक वीडियो के माध्यम से हुई है। खबर के मुताबिक कंपनी अपडेट टीवीएस अपाचे आरआर 310 मूल डिजाइन को बरकरार रखेगा, जबकि टीएफटी डिस्प्ले और फ्रेश ग्राफिक्स पैक किया जाएगा।

Tvs Apache Rr 310 Indonesia Front Three Quarters 1

बाइक में कलर टीएफटी डिस्प्ले होगा। इस प्रकार, फ़ीचर लिस्ट में फुल एलईडी लाइटिंग (इंडिकेटर, हेडलाइट और टेललाइट), फुल फेयरिंग, इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक, दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS शामिल रहेंगे।

हालांकि बाइक पर किए गए सभी अपडेट खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है सेफ्टी के लेवल पर यह बाइक और भी बेहतर होगी। बताया जा रहा है कि नई बाइक स्मार्टएक्सप्लॉट तकनीक के साथ लैस होगी। इसमें Apache RTR 200 4V पर देखा गया कंसोल भी प्राप्त होगा।

स्पेसिफिकेशन, पावर और प्राइस

एलसीडी यूनिट की जगह नया टीएफटी कलर डिस्प्ले कई नए फीचर्स पैक करेगा। नया कंसोल TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लाभान्वित होगा जो स्मार्टफोन ऐप के साथ सपोर्ट करेगा। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की शुरुआत के द्वारा लाए गए फीचर्स BS-VI Apache RTR200 4V पर पेश किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेः बीएस6 में अपडेट हो रही है TVS Apache RR 310, नए फीचर के साथ हुई स्पॉट

बीएस6 में अपडेट होने के बाद पावर आउटपुट में मामूली गिरावट देखी जा सकती है। आउटगोइंग मोटरसाइकिल 9,700 rpm पर 34 PS की पावर और 27,700 rm की पीक टॉर्क को जेनरेट करती है। TVS Apache RR 310 की प्राइस 2,28,000 (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इस लिहाज से नई बाइक की प्राइस में 10,000 रूपए की वृद्धि होनी चाहिए।

फीचर स्टोरी