भारत में लॉन्च हुई Vespa और Aprilia बीएस6, जानिए प्राइस और अपडेट

26/12/2019 - 09:00 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

पियागियो इंडिया (Piaggio India) ने भारत में अपनी Vespa और Aprilia को बीएस6 में अपडेट करके लॉन्च कर दिया है। कंपनी को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया जा सकता है, क्योंकि कंपनी ने बीएस6 में अपडेट करने के साथ ही Aprilia (150 cc) मॉडल की परफार्मेंस में भी काफी सुधार किया है। कंपनी ने स्कूटर को 160cc के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर के साथ पैक किया है, जो 11ps की पीक पावर को पंप करता है। इसके पहले 150cc स्कूटर केवल 10.4 ps की पावर ही जेनरेट करता था।

Vespa Urban Club Glossy Red Left Front Quarter 6e5

हालांकि Piaggio India ने बाकी मॉडलों के परफार्मेंस का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस महीने की शुरुआत में जारी एक रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि Vespa 125 रेंज में 124.45 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, SOHC, 3-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 5,500rpm पर 7.30 kW (9.92 PS) की पावर के प्रोडक्शन के साथ 7,500rpm और 9.60nm के पीक टॉर्क के लिए रेट किया जाएगा।

बीएस6 वेस्पा 150 सीरीज को 149.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, एसओएचसी, 3-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित किया गया है जो 7,600rpm और 10.60 में पीक पावर के साथ 7.7 kW (10.45 PS) के लिए तैयार किया गया है, जबकि अब बीएस- IV वेस्पा 150cc के इंजन के साथ 6,750 rpm पर 7.4 किलोवाट (10.06 पीएस) और 5,000 rpm पर 10.9nm की पावर का प्रोडक्शन करता है।

हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन

Vespa Elettrica E Scooter Front Quarter Ed50
Vespa Elettrica E Scooter

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Piaggio India में दो प्रीमियम बीएस-वीआई इंजन हैं, वेस्पा मॉडल के लिए 150cc यूनिट और अप्रिलिया मॉडल के लिए 160cc इंजन है। कंपनी इस तरह से हाई परफार्मेंस के साथ अप्रिलिया मॉडल को अलग कर रहा है।

BS-VI Aprilia स्कूटर हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन में आउटगोइंग मॉडल की तरह ही है, जबकि ब्रेकिंग हार्डवेयर में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम यूनिट शामिल है। 125 cc मॉडल में CBS टेक्नोलाजी के साथ है, जबकि 160 cc सीरीज एंकरिंग सेटअप को नियंत्रित करने के लिए सिंगल-चैनल ABS का इस्तेमाल किया गया है।

प्राइस और पेंट स्कीम

Vespa Elettrica E Scooter Side Profile
Vespa Elettrica E Scooter

एक बात और ध्यान रखने योग्य है कि बीएस6 में अपडेट के साथ वेस्पा और अप्रिलिया स्कूटर की स्टाइल, पेंट स्कीम और ग्राफिक्स के लिए कोई अपग्रेड नहीं किया गया है। प्राइस के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है, क्योंकि कंपनी ने केवल एन्ट्री लेवल का खुलासा किया है। इस तरह BS-VI वेस्पा रेंज की कीमत INR 91,492 से रखी गई है, जबकि BS-VI Aprilia स्कूटर की कीमतें INR 85,431 से शुरू होती हैं।

Vespa की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी