बीएस4 Hero Splendor की खरीद पर 10 हजार का डिस्काउंट

07/05/2020 - 14:33 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) अपनी लोकप्रिय बाइक हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) के बीएस4 वर्जन की खरीद पर करीब 10 रूपए का भारी डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर कंपनी के कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध है, जहां ग्राहक जाकर इस बाइक को खरीद सकते हैं। यह ऑफर मौजूदा बीएस4 स्टॉक के उपलब्ध रहने तक जारी रहेगा।

Hero Splendor Bs4 Front Three Quarter F0ac

हीरो स्प्लेंडर(Hero Splendor) बीएस4 की खरीद के लिए इच्छुक ग्राहक 200 रूपए की टोन राशि जमा करके बाइक को बुक कर सकते हैं। यह राशि रिफंडेबल है। फिलहाल हीरो स्प्लेंडर बीएस4 की शो-रूम प्राइस इस वक्त 51,790 है, लेकिन 10 हजार की छूट के बाद ग्राहक इसे केवल 41,790 रूपए में खरीद सकते हैं।

हीरो एचएफ डीलक्स पर भी छूट

Hero Hf Deluxe Ibs Right Front Quarter 62cf

देखा जाए तो कई ऑटोमोबाइल कंपनियों के डीलरशिप पर अभी भी बीएस4 वाहनों का स्टॉक है, इसलिए वे उन्हें खत्म करने के लिए भारी भारी छूट दे रहे हैं। इसके अलावा हीरो अपनी बाइक हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) के बीएस4 वर्जन की खरीद पर 10,000 रूपए की छूट दे रही है।

संबंधित खबरः बीएस4 Hero HF Deluxe की खरीद पर 10,000 रूपए की भारी छूट

इस वक्त हीरो एचएफ डीलक्स के बीएस4 वर्जन की शो-रूम प्राइस 39,900  रूपए है, लेकिन छूट के बाद यह केवल 29,900 रूपए में उपलब्ध होगी। ऐसे में जो भी ग्राहक इस कम्यूटर सेगमेंट की बाइक को खरीदना चाहते हैं वे 200 रूपए की रिफंडेबल टोकन राशि के साथ मोटरसाइकिल को बुक कर सकते हैं।

लाकडाउन की वजह से फंसे बीएस4 वाहन

Hero Hf Deluxe Ibs Left Rear Quarter 0f07

बता दें कि देश में 1 अप्रैल से ही बीएस6 नार्म्स लागू हो गया है, लेकिन कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण देश में हुए लाकडाउन की वजह से इसे इम्पलीमेंट करना अभी संभव नहीं हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने लाकडाउन खत्म होने के 10 दिन बाद तक स्टॉक में बचे 10 प्रतिशत वाहनों को बेचने की अनुमति दी है।

संबंधित खबरः Electric Scooter की मांग में होगी वृद्धि, Hero Electric को उम्मीद

दूसरी ओर भारत सरकार ने अभी 17 मई तक लाकडाउन को जारी रखने का फैसला किया है, लेकिन ये 17 को खत्म हो जाएगा फिलहाल इसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन यह तो तय है कि लाकडाउन के खत्म होने के बाद 10 दिनों तक बीएस4 वाहनों के स्टॉक को बेचा जा सकता है।

Hero Splendor की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी