बीएस6 अवतार में Datsun GO और Datsun GO+ भारत में लॉन्च

15/05/2020 - 14:18 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

डैटसन इंडिया (Datsun India) ने भारत में अपनी लोकप्रिय हैचबैक टैडसन गो (Datsun GO) और एमपीवी डैटसन गो प्लस (Datsun GO +) के बीएस6 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शोरूम प्राइस क्रमशः 4 लाख रूपए और 4.2 लाख रूपए से शुरू होती हैं। कंपनी ने बीएस6 अपग्रेड के साथ GO और GO + के लिए "अभी खरीदें और 2021 में भुगतान करें" योजना भी शुरू की है।

Datsun Go And Go 1024x631

Datsun BS6 GO और BS6 GO + दोनों को D, A, A (O), T, T (O), T CVT और T (O) CVT कॉन्फ़िगरेशन के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध  है। GO मैनुअल की प्राइस, 3,99,000 रूपए और GO CVT की 6,25,000 रूपए से शुरू होती हैं, जबकि GO + मैनुअल और BS6 GO + CVT की शुरुआती प्राइस क्रमशः 4,19,990 रूपए और 6,99,990 रूपए हैं।

फीचर्स

Bs6 Datsun Go 2 1178x720

डैटसन गो (Datsun GO) और डैटसन गो प्लस (Datsun GO +) भारत की सबसे सस्ती हैचबैक और एमपीवी हैं, जो CVT के साथ उपलब्ध हैं। इन कारों के कंपटीटर या तो सेमी-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन या केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आते हैं। दोनों मॉडल का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है।

संबंधित खबरः Datsun GO और Datsun GO Plus बीएस6 का माइलेज और वेरिएंट

फीचर्स की बात करें तो 14 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto, LED DRLs और डुअल-फ्रंट एयरबैग इन मॉडल्स के कुछ और अट्रैक्शन हैं। दोनों मॉडल रूबी रेड, सिल्वर ग्रे, एम्बर ऑरेंज, क्रिस्टल सिल्वर, विविड ब्लू और ओपल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

पावर और माइलेज

Datsun Go Bs6 9072

पावर की बात करें तो नई Datsun GO और Datsun GO+ अपग्रेड HR12 DE 1.2-लीटर के नेचुरल एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शेयर करते हैं। पहले की तरह यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT के साथ उपलब्ध है, जो  5,000rpm पर 68ps की मैक्सिमम पावर (5-स्पीड एमटी के साथ) और 6,000rpm पर 77ps की मैक्सिमम पावर और 4,000rpm पर 104nm (सीवीटी के साथ) का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करते हैं।

संबंधित खबरः 2020 Datsun redi-GO का फेसलिफ्ट अवतार, जल्द होगी लॉन्च

माइलेज की बात करें तो डैटसन गो 19.02 किमी/लीटर (मैनुअल) और 19.59 किमी/लीटर (सीवीटी) की फ्यूल इकोनमी देती है। इसके विपरीच बीएस 4 मॉडल में 19.83 किमी/लीटर (मैनुअल)/20.7 किमी/लीटर (सीवीटी) थी। इसी तरह Datsun GO + की फ्यूल इकोनमी 19.02 किमी/घंटा (मैनुअल) और 18.57 किमी/लीटर (सीवीटी है, जबकि बीएस4 मॉडल का माइलेज 19.72 किमी/लीटर (मैनुअल) और 19.41 किमी/लीटर (सीवीटी) थी।

Datsun की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी