Hero Motocorp ने बीएस6 Hero Glamour की प्राइस में वृद्धि

11/05/2020 - 17:53 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने हाल ही में अपने बीएस6 रेंज की बाइक हीरो स्पेलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus), हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro), हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट (Hero Splendor iSmart)  और स्कूटर हीरो मेस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro Edge 125) की प्राइस में मामूली वृद्धि की है और अब कंपनी ने अपनी बाइक हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) बीएस6 की प्राइस में भी वृद्धि की है।

Bs6 Hero Glamour Front Three Quarter Rt F170

बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने बीएस6 Hero Glamour को फरवरी 2020 में आयोजित हुए Hero World 2020 इवेंट में लॉन्च किया था। बाइक ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक के दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी शोरूम प्राइस क्रमशः 68,900 रूपए और 72,400 रूपए है। कंपनी ने अब दोनों वेरिएंट की प्राइस में 850 रूपए की मामूली वृद्धि की है।

फीचर्स और कलर्स

Bs6 Hero Glamour Instrument Cluster C0f3

इस तरह ड्रम ब्रेक की प्राइस 68,900 रूपए से 850 रूपए बढ़कर 69,750 रूपए हो गई है, जबकि डिस्क ब्रेक 72,400 रूपए से 850 रूपए बढ़कर 73,250 रूपए हो गई है। प्राइस में वृद्धि के अलावा ग्लैमर (Hero Glamour) में अन्य कोई अपग्रेड नहीं किया गया है।

संबंधित खबरः Hero Motocorp ने बढ़ाई बीएस6 Splendor iSmart की प्राइस

ग्लैमर (Hero Glamour) अपने सेगमेंट में सबसे अच्छी दिखने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है और कंपनी ने इसे रेड, टोर्नेडो ग्रे, टेक्नो ब्लू और रेडिएंट रेड के चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। बाइक के साथ छोटा हैलोर और आकर्षक हलोजन हेडलैंप है। इस कम्यूटर मोटरसाइकिल की कुछ अन्य विशेषताओं में निम्न शामिल हैं:

  • ड्यूल-टोन बॉडी ग्राफिक्स
  • सिग्नेचर एच टेललैंप
  • 120 मिमी का ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फॉर्क
  • 81 मिमी का 5-स्टेज एडजेस्टेबल रियर शॉक ऑब्जरवर
  • 10-लीटर का फ्यूल टैंकइंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

पावर स्पेसिफिकेशन

Bs6 Hero Glamour Engine 82cf

पावर की बात करें तो ग्लैमर 125 cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होता है जो कि हीरो मोटोकॉर्प के XSens प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन से लैस है और फ्यूल इकोनमी और परफारेमेंस को बढ़ाता है। यह एयर कूल्ड मिल 7,500rpm पर 10.73bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 10.6nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन 5-स्पीड यूनिट है।

संबंधित खबरः Hero Motocorp ने पहली बार बढ़ाई Passion Pro बीएस6 की प्राइस

बाइक के लुक की बात करें तो ब्लैक-आउट इंजन और अलॉय व्हील इसके ओवरआल लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी जोड़ा है जिसमें माइलेज इंडिकेटर है।

Hero MotoCorp की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी