Hero Motocorp ने बढ़ाई बीएस6 Hero Splendor Plus की प्राइस

08/05/2020 - 17:44 | ,  ,   | Deepak Pandey

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने फरवरी में अपनी लोकप्रिय बाइक हीरो स्पेलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) के बीएस6 को लॉन्च किया था। उस वक्त बाइक की शुरूआती शोरूम प्राइस 59,600 रूपए थी, लेकिन अब कंपनी ने इस बाइक की प्राइस में मामूली वृद्धि की है।ग्राहकों के लिए ये 100 सीसी कम्यूटर बाइक किक स्टार्ट, सेल्फ स्टार्ट और आई3 के साथ सेल्फ स्टार्ट के तीन वेरिएंट में उपलब्ध है।

Bs6 Hero Splendor Front Three Quarter Rt 425d

लॉन्च के वक्त किक स्टार्ट वेरिएंट की प्राइस 59,600 रूपए थी, जो कि अब 750 रूपए बढ़कर 60,350 रूपए हो गई है, जबकि सेल्फ स्टार्ट 61,900 रूपए से 750 रूपए बढ़कर 62,650 रूपए हो गई है। इसी तरह रेंज टॉपिंग सेल्फ स्टार्ट i3s मॉडल की प्राइस 63,110 रूपए से बढ़कर 63,860 रूपए हो गई है।

फीचर्स

Bs6 Hero Splendor Seat E17a 1

हीरो स्पलेंडर प्लस (Splendor Plus) का लुक और स्टाइल बीएस4 मॉडल के जैसा ही है। कंपनी ने मोटरसाइकिल को नए डेकल्स और नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर इंजन चेक लाइट है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक है।

संबंधित खबरः हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Splendor Plus के साथ दो और बीएस6 प्रोडक्ट किए लॉन्च

हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) ग्राहको के लिए 4 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक के साथ सिल्वर, पर्पल के साथ ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक और ग्रीन के साथ हैवी ग्रे शामिल हैं। आप नीचे बाइक के कुछ और फीचर्स व इक्वीपमेंट देख सकते हैं।

  • लंबी आरामदायक सीट
  • ट्यूबलेस टायर
  • बेहतर टॉर्क के लिए थ्रॉटल पोजिशन सेंसर
  • इंजन ऑयल टम्प्रेचर सेंसर
  • एयर इनलेट टम्प्रेचर सेंसर
  • इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम
  • बेस्ट इन-क्लास 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक
  • मेंटनेंस फ्री बैटरी

स्पेसिफिकेशन

Bs6 Hero Splendor Front Three Quarter Lt E68d

नई हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor Plus) को पावर देने के लिए 97.2 सीसी के सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन और SOHC सेट अप के साथ है और 8000rpm पर 8.02ps की मैक्सिमम पावर और 6000rpm पर 8.05nm का पीक टॉर्क डेवलप करता है। इंजन 4-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट से जुड़ा है।

Hero Splendor Plus की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी