बीएस6 Nissan Kicks को मिलेगा पावरफुल इंजन, माइलेज और वेरिएंट

04/05/2020 - 16:42 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

जापान की प्रमुख कार निर्माता निसान (Nissan) जल्द ही अपनी लोकप्रिय एसयूवी निसान किक्स (Nissan Kicks) के बीएस6 एडिशन को भारत में लॉन्च करने जा रही है। नई कार को नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने जा रहा है जो इस सगमेंट का सबसे शक्तिशाली इंजन होगा। हाल ही में इस कार के माइलेज और वेरियंट डीटेल भी सामने आए है।

Nissan Kicks Fan Edition Front Three Quarters Elev

रिपोर्ट के मुताबिक नई किक्स XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) के चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शुरुआत के दो वेरियंट XL और XV  को मिलेगा। इसी तरह XV और XV Premium वेरियंट को मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जबकि टॉप वेरियंट XV Premium (O) में केवल मैन्युअल गियरबॉक्स टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ होगा।

पावर और माइलेज

Kicks Vs Creta Vs Seltos Vs Hector 1f38

कंपनी नई किक्स दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश करेगी, जिसमें 106hp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल होगा जबकि 156hp पावर वाला नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। कार को बीएस6 अपग्रेड के साथ डीजल इंजन नहीं मिलेगा, जबकि 1.5-लीटर इंजन के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ होगा और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और अडवांस्ड 8-स्टेप CVT गियरबॉक्स के ऑप्शन में होगा।

संबंधित खबरः Nissan Kicks का XE डीज़ल वेरिएंट लॉन्च, कीमत 9.89 लाख रुपये

लीक डिटेल में कार के माइलेज का भी खुलासा हुआ है। दावा है कि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 14.1 किलोमीटर प्रति लीटर का और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 16.3 किलोमीटर प्रति लीटर देगा। हालांकि सीवीटी गियरबॉक्स के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन के माइलेज की डिटेल उपलब्ध नहीं हो पाई है। इस तरह नई किक्स भारत की लोकप्रिय एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टोस (Kia Seltos) से भी ज्यादा पावरफुल होगी।

संभावित प्राइस

Nissan Kicks India Launch Event Front Three Quarte

नई निसान किक्स के प्राइस की बात करें तो यह 10-15 लाख रुपये के बीच हो सकती है और भारत की सड़कों पर इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), एमजी हेक्टर (MG Hector) और किआ सेल्टोस (Kia Seltos) जैसी लोकप्रिय और हॉट एसयूवीज के पेट्रोल मॉडल से होगा। कंपनी 15 मई से  किक्स की बुकिंग शुरू कर सकती है।

Nissan Kicks की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी