बीएस6 Skoda Rapid TSI भारत में लॉन्च, प्राइस 7.49 लाख रूपए

26/05/2020 - 14:45 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने भारत में स्कोडा रैपिड टीएसआई (Skoda Rapid TSI) के बीएस6 वर्जन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 7.49 लाख रूपए से शुरू हैं। आपको बता दें कि यह स्कोडा की पहली बीएस 6 कार है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है।

Bs6 Skoda Rapid Tsi 2020 Launch 6bd2

इसके अलावा स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने अपनी आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी स्कोडा कारोक (Skoda Karoq) के लॉन्च की तारीख की घोषणा करने के लिए एक टीज़र वीडियो जारी किया है और कंपनी सुपर्ब (Superb) के शानदार फेसलिफ्ट को भी लॉन्च करेगी। ये सभी कारें डिजिटल रूप से लॉन्च होगीं।

फीचर्स

Skoda Rapid Monte Carlo 1 0l Tsi Dashboard Interio

पर्यावरण के अनुकूल इंजन के साथ, स्कोडा रैपिड को अपने MY2020 अपडेट के हिस्से के रूप में एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और टेल्यूलर ग्रे ड्यूल-टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री प्राप्त हुआ है। यह नया इंफोटेनमेंट सिस्टम बिल्ट-इन नेविगेशन के साथ 8 इंच की टचस्क्रीन यूनिट है।

संबंधित खबरः दो और नई कारों के साथ 2020 Skoda Karoq की लॉन्च डेट कन्फर्म

बीएस 6 स्कोडा रैपिड टीएसआई राइडर, एम्बिशन, ओनेक्स, स्टाइल और मोंटे कार्लो ग्रेड में उपलब्ध है, जबकि कलर ऑप्शन में कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर, टॉफी ब्राउन, लापिज़ ब्लू और फ्लैश रेड ऑप्शन हैं। इसके अलावा कार कई और नए इक्वीपमेंट के साथ लैस की गई है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Skoda Rapid Monte Carlo 1 0l Tsi Side Profile Auto
Skoda Rapid Monte Carlo

 

स्कोडा रैपिड का 1.6-लीटर MPI N / A पेट्रोल और 1.5-लीटर TDI टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन, दोनों बीएस4 कंप्लेंट, को बीएस6 कंप्लेंट 1.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ बदल दिया गया है। आउटगोइंग इंजन में चार सिलेंडर यूनिट थे, जबकि नए इंजन में तीन सिलेंडर यूनिट है।

संबंधित खबरः MG Hector Plus से Kia Sonet तक, 20 लाख तक की अपकमिंग SUV

स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) का बीएस 6 1.0-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 5,000-5,250 आरपीएम पर 81 किलोवाट (110 पीएस) की मैक्सिमम पावर और 1,750-4,000 आरपीएम पर 175 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज और प्राइस

Skoda Rapid Monte Carlo 1 0l Tsi Rear Three Quarte
Skoda Rapid Monte Carlo

 

फ्यूल इकोनमी की बात करें तो 2020 स्कोडा रैपिड की रेटिंग 18.97 किमी/लीटर है और इस साल के अंत में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन पेश किया जाएगा। नीचे आप इस नई कार कलर ऑप्शन और उसकी प्राइस को देख सकते हैः

Bs6 Skoda Rapid Tsi Price

Skoda India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी