भारत में CFMoto बाइक्स की बुकिंग 5 अगस्त से होगी शुरू

02/08/2019 - 10:21 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

CFMoto की चार बाइक्स को हाल ही में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था। भारत में इस बाइक की बिक्री करने वाली कंपनी AMW ने ये ऐलान किया है कि 5 अगस्त से इन बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।

Cfmoto 650mt 2

CFMoto की बाइक्स को 19 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने भारतीय बाज़ार में CFMoto 300NK, 650NK, 650MT और 650GT को लॉन्च किया था। इन चारों बाइक्स को CKD रूट के ज़रिए भारत लाया जाएगा और हैदराबाद स्थित AMW के प्लांट में असेंबल किया जाएगा। फिलहाल, ये बाइक्स मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और गुवाहाटी में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

CFMoto 300NK कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये रखी गई है। CFMoto 300NK का भारतीय बाज़ार में मुकाबला KTM 390 Duke, BMW G 310 R और Honda CB300R से होगा। इस बाइक में कई ऐसे फीचर्स हैं जो KTM 390 से मेल खाते हैं। बाइक में फुल एलईडी हेडलैंप, ब्लिकर्स और टेललाइट लगाए गए हैं। ये फीचर पहली बार KTM 390 में दिए गए थे। बाइक की कॉकपिट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है।Cfmoto 650nk

इंजन स्पेसिफिकेशन - CFMoto 300NK

CFMoto 300NK में 292.4 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, 4-वॉल्व, DOHC इंजन लगाया गया है। ये इंजन 33.9 PS का अधिकतम पावर और 20.5Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस बाइक में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक लगाया गया है। बाइक को सेफ्टी के लिए एबीएस से भी लैस किया गया है।

CFMoto 650NK की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये रखी गई है। भारतीय बाज़ार में CFMoto 650NK का सीधा मुकाबला Kawasaki Z650 से है। ये एक मिडिलवेट नेकेड रोडस्टर बाइक है जिसमें राइड साइड अप फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक लगाया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में फ्रंट ट्विन डिस्क और रियर सिंगल डिस्क लगाया गया है। साथ ही इस बाइक को डुअल-चैनल एबीएस फीचर से भी लैस किया गया है। इस पूरी बाइक को प्रीमियम टच दिया गया है।

Cfmoto 650nk 2

इंजन स्पेसिफिकेशन - CFMoto 650NK

CFMoto 650NK में 649.3 सीसी, पैरालल ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, 8-वॉल्व, DOHC इंजन लगा है जो 61.54 PS का अधिकतम पावर और 56Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। वहीं, इसके मुकाबले की Kawasaki Z650 में 649 सीसी, पैरालल ट्विन सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 8-वॉल्व DOHC इंजन लगा है जो 68 PS का पावर और 65.7Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।

Cfmoto 300nk

CFMoto 650MT एक मिडिलवेट टुरर बाइक है जिसका मुकाबला Kawasaki Versys 650 से है। इस बाइक में सेमी-फेयरिंग डिजाइन, एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फ्रंट टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक लगाया गया है। बाइक में प्रोजेक्टर स्टाइल हेडलाइट, एलईडी ब्लिकर्स, एलईडी टेललैंप लगाए गए हैं जो बाइक को प्रीमियम फील दे रहे हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन - CFMoto 650MT

इस बाइक में 649.3 सीसी, पैरालल ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 70.7 PS का अधिकतम पावर और 62Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस बाइक की टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे है। वहीं, Kawasaki Versys 650 में 649 सीसी, पैरालल ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 69 PS का अधिकतम पावर और 64Nm का टॉर्क देता है।

CFMoto की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी