कोरोना: 30 जून तक बढ़ी वाहन रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस और परमिट की वैधता

31/03/2020 - 22:41 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

कोरोना (Corona) वायरस के कारण भारत सहित दुनिया भर में बंदी चल रही है और हर देश इससे निपटने के लिए कवायद कर रहे हैं। इस संभावित खतरे के अंदेशे के कारण तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां न केवल प्रोडक्शन करना बंद कर दिया है बल्कि वे अपने ग्राहकों व कर्मचारियों को बड़ी राहत भी दे रही हैं। इसी कड़ी में केन्द्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट और रजिस्ट्रेशन की वैद्यता 30 जून 2020 तक बढ़ा दी है।

Hyundai Aura Review Images Front Three Quarters Ac

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मौजूद ऐसे सभी वाहन जिनकी रजिस्ट्रेशन और परमिट 1 फरवरी को समाप्त हो गई थी अब उसकी वैद्यता 30 जून तक बरकरार रहेगी। केंद्र सरकार ने यह कदम इमरजेंसी वाहनों, ट्रकों और कार्गो जैसे जरूरी वाहनों ही आवाजाही को निर्बाध्य रखने के लिए उठाया है और आश्वासन दिया है कि किसी को भी परेशानी नहीं होगी।

राज्य सरकारों को एडवाइजरी

Gadkari At Press Conference Bf8c3014 Dcd1 11e7 Ad5

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी कर यह सूचना दी है और ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन को 30 जून तक मान्य रखने का आदेश दिया है, क्योंकि भारत में कोराना के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से सभी आरटीओ और रजिस्ट्रेशन ऑफिस को 14 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।

संबंधित खबरः कोरोनाः ऑटो उद्योग में मचा हाहाकार, रोज 2,300 करोड़ का नुकसान

आरटीओ और रजिस्ट्रेशन ऑफिस में इस वक्त नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन और पुराने वाहनों के नवीनीकरण का काम बंद दिया गया है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि ऐसे सभी वाहन जिनका रजिस्ट्रेशन और परमिट 1 फरवरी 2020 को समाप्त हो गया है या 30 जून को समाप्त हो रहा है, उनकी वैद्यता को 30 जून तक मान्य किया जाए।

उद्योग को रोज 23,00 करोड़ का नुकसान

Ashok Leyland December Sales Down 28 Per Cent At 1

दस्तावेजों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण अथवा अन्य संबंधित दस्तावेज शामिल हैं। केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से इस नए नियम को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की है।

संबंधित खबरः कोरोनाः Maruti Suzuki सहित कई निर्माताओं ने बढ़ाई फ्री सर्विस और वॉरंटी की सीमा

बता दें कि भारत सहित पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना (Corona) की गंभीर समस्या से जूझ रही है और तमाम दैनिक गतिविधियों के साथ आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह ठप है। भारत में इस बीमारी में अब तक करीब 1100 से भी ज्यादा लोगों की पूष्टि हो चुकी है, जबकि मौत का आकड़ा 47 को पार कर गया है। इस महामारी का असर ऑटोमोबाइल उद्योग पर भी पड़ा है और इससे हर दिन करीब 2,300 करोड़ रुपये के राजस्व के नुकसान का अंदेशा है।

Mahindra की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें