Datsun GO और GO+ अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च

04/06/2019 - 09:20 | ,  ,  ,   | Suvasit

डैटसन इंडिया ने अपनी मशहूर कार Datsun GO और Datsun GO+  मॉडल को नए सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है। कंपनी ने इन दोनों कारों में व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल सिस्टम, 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। Datsun GO को नए विविड ब्लू पेंट स्कीम में भी उतारा गया है।

Datsun Go Blue
डैटसन गो

नए सेफ्टी फीचर्स

नया व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल एक ऐसा सेफ्टी फीचर है जो व्हील स्पीड, स्टीयरिंग व्हील पोज़िशन और ऑनबोर्ड सेंसर्स की मदद से लैटरल एक्सिलरेशन की मॉनिटरिंग करता है। ये कार की स्टैबिलिटी और कंट्रोल में मदद करता है।

सेफ्टी फीचर्स

इन दोनों कारों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्युशन, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इंजन इंमोबिलाइज़र, रियर पार्किंग सेंसर और डुअल फ्रंट एयरबैग को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर में शामिल किया गया है।

पढ़ें : Renault Triber की टेस्टिंग जारी, लॉन्च की तैयारी अंतिम चरण में

Datsun GO और Datsun GO+ में नया 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जिसमें एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और वॉयस रिकग्निशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन अपडेट्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए निसान इंडिया के डायरेक्टर सेल्स एंड कमर्शियल हरदीप सिंह बरार ने कहा, ‘डैटसन ग्राहकों को नए तरह के कस्टमर एक्सपिरिएंस देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम लगातार नए प्रोडक्ट्स बनाने पर काम कर रहे हैं। हमने अब इन दोनों कारों को एडवांस सेफ्टी फीचर से लैस कर दिया है ताकि ग्राहकों को ड्राइविंग में कॉन्फिडेंस मिले।’

Datsun Go Interior
डैटसन गो - इंटीरियर

इंजन स्पेसिफिकेशन

Datsun GO और GO+ में 1.2-लीटर HR12 DE 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 68 PS का अधिकतम पावर और 104Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ARAI क्लेम के मुताबिक ये दोनों ही कारें 19.83 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती हैं।

डैटसन गो की एक्स-शोरूम कीमत 3.32 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, डैटसन गो प्लस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.86 लाख रुपये है।

Datsun की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी