Ducati Scrambler 1100 के दो और नए वेरिएंट होंगे लॉन्च, जानें डिटेल

17/08/2019 - 11:52 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

मशहूर बाइक निर्माता Ducati जल्द ही Scrambler 1100 के दो नए वेरिएंट Scrambler 1100 Pro और Scrambler 1100 Pro Sport को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ये दोनों नई बाइक कंपनी के MY2020 लाइनअप का हिस्सा होंगी। रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में लॉन्च होने जा रही इन दोनों बाइक का अक्टूबर 2019 में अनावरण किया जाएगा।

Scrambler 1100 2

इस वक्त Ducati Scrambler लाइन-अप में Cafe Racer, Desert Sled, Full Throttle, Sixty2, 1100, 1100 Special और 1100 Sport जैसी शानदार बाइक्स शामिल हैं। अब इस लाइन-अप में Pro और Pro Sport भी जुड़ने जा रही है।

इसे भी पढ़ेः Ducati Diavel 1260 और Diavel 1260 ने रखा भारतीय बाज़ार में कदम, जानें कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक Scrambler 1100 Pro और Scrambler 1100 Pro Sport में पिछले मॉडल की तुलना में बहुत बदलाव नहीं किए जाएंगे। हालांकि हमें बाइक में किए जा रहे अपडेट को लेकर कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहने से पहले अंतिम घोषणा तक इंतजार करना चाहिए, क्योंकि कंपनी अपने इवेंट के वक्त अंतिम घोषणा कर सकती है।

हाल ही में सामने आए एक डॉक्यूमेंट से पता चला है कि ये दोनों नए एडिशन एक ही पावर के इंजन से लैस होंगे। यह 1076 सीसी, एयर-कूल्ड L- ट्विन इंजन से 86 hp का अधिकतम पावर और 88Nm का टार्क जेनेरेट करेगा।

इसे भी पढ़े ः Ducati Diavel 1260 9 अगस्त को होगी भारत में लॉन्च, जानें खासियत

माना जा रहा है कि Scrambler 1100 Pro और Scrambler 1100 Pro Sport के फीचर Scrambler Desert Sled की तरह होंगे। Desert Sled की ऑफ-रोडिंग कपैसिटी जबरदस्त है। हम नई बाइक में Desert Sled के कई फीचर होने की उम्मीद कर सकते हैं।

कीमत

Scrambler 1100 1

कंपनी साल की शुरूआत में स्क्रैम्बलर फैमिली की दो नई बाइक पेश करने की घोषणा की थी। इन दोनों बाइक के लॉन्च होने के बाद कस्टमर के पास स्क्रैम्बलर फैमिली से बाइक खरीदने का और भी नया विकल्प हो मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ेः Ducati Multistrada 1260 Enduro भारत में लॉन्च, कीमत 19.99 लाख रुपये

चार अन्य बाइक होगी लॉन्च

Scrambler 1100 3

कंपनी विश्व स्तर पर बिकने वाली Scrambler 1100  के अलावा चार और नई बाइक को आने वाले समय में लॉन्च कर सकती है। इनमें Panigale V2, Streetfighter V4, Multistrada V4, Multistrada Grand Tour और Scrambamb Icon Dark शामिल हैं। कंपनी 2 अक्टूबर 2019 को आयोजित होने जा रहे अपने इवेंट में इसकी भी घोषणा कर सकती है।

Ducati की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी